Chhatarpur Violence: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर खड़े रहे सुरक्षाकर्मी
Chhatarpur Violence: छतरपुर। शहर में बुधवार को सिटी कोतवाली पर हुए पथराव के मामले की अभी जांच भी पूरी नहीं हुई कि आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। छतरपुर में सुरक्षा (Chhatarpur Violence) की दृष्टि से सभी जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर की सभी मस्जिदों के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्वक अदा हुई जुमे की नमाज
भारी सुरक्षा व्यवस्था और तनाव के बीच छतरपुर शहर में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा कि छतरपुर अमन शांति का टापू हैं और गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। पुलिस को यहां कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा था जिसके चलते पुलिसकर्मियों का भारी जाब्ता लगाया गया था। ड्रोन के जरिए हवाई फोटोग्राफी की जा रही थी।
महाराष्ट्र की घटना पर मचा छतरपुर में हंगामा
महाराष्ट्र के संत रामगिरी महाराज द्वारा इस्लाम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते शहर का मुस्लिम समुदाय नाराज है। समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में एक ज्ञापन देने के लिए बुधवार को सिटी कोतवाली पर सैंकड़ों मुस्लिम एकत्रित होकर पहुंचे तथा वहां नारेबाजी करने लगे। अचानक ही भीड़ उग्र हो गई और कोतवाली पर पथराव आरंभ कर दिया। जिससे वहां मौजूद थाना प्रभारी तथा दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।
#Chhattarpur: छतरपुर में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट...
छतरपुर में शहजाद हाजी के बंगले पर बुलडोजर चलने के बाद स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट है। सभी मस्जिदों के बाहर भारी संख्या… pic.twitter.com/F098QL8B5K
— MP First (@MPfirstofficial) August 23, 2024
150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, बुलडोजर से घर ढहाना शुरू
इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पथराव में शामिल 150 लोगों पर केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरु कर दी। साथ ही भीड़ जुटाने वाले कांग्रेस नेता शहजाद अली और उसके पार्षद भाई आजाद अली के घर को भी बुलडोजर से ढहा दिया। पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बुलडोजर के साथ अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
जुमे की नमाज के चलते पुलिस हाई अलर्ट मोड पर
पहले सिटी कोतवाली पर पथराव (Chhatarpur Violence), उसके बाद आरोपियों के घर बुलडोजर से ढहाने के कारण अब शहर में तनाव बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। माना जा रहा है कि कोई बड़ी साजिश सामने आ सकती है और लोग उग्र होकर सांप्रदायिक हिंसा कर सकते हैं। ऐसे में आज जुमे की नमाज का खास ध्यान रखा गया है। इसी वजह से शहर की सभी मस्जिदों के बाहर जबरदस्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बुला कर तैनात कर दी गई है। शहर में लगातार पेट्रोलिंग चल रही है और अपराधियों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है। ड्रोन वीडियोग्राफी के जरिए पूरे शहर की निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: