Chhatarpur Viral Video: पुलिसकर्मी ने जुए के फड़ पर लगाया दांव, वीडियो वायरल के बाद एसपी ने किया निलंबित
Chhatarpur Viral Video: छतरपुर। जिले से मंगलवार की देर रात एक मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रधान आरक्षक का जुआ के फड़ पर दांव लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की। वायरल वीडियो में दर्जनों लोगों के साथ जुए के फड़ पर प्रधान आरक्षक हाथ में पैसे लेकर दांव लगाते हुए नजर आ रहा है।
पुलिसकर्मी ने लगाया दाव
जिले में एक पुलिसकर्मी का दाव लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो मंगलवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर एसपी ने पुलिस आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर जांच के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 8 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के अचनार गांव में जुआ खेलने के दौरान थाने में पदस्थ एक आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
एसपी ने की कार्रवाई
एसपी अगम जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस आरक्षक अनिल तिवारी को निलंबित कर दिया। साथ ही आरक्षक के खिलाफ एसपी ने जांच के निर्देश भी दिए। हालांकि, यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ एक आरक्षक हाथ में पैसे लिए हुए नीली टी-शर्ट पहने और गले में तौलिया डालकर खड़ा होकर जुआ के फड़ पर दांव लगाते हुए नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: बेटी को हुआ अचानक तेज पेट दर्द, जांच रिपोर्ट देख परिजनों के उड़ गए गए होश!