Bunty Sahu Chhindwara: छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू को बीजेपी से ऐसी लगी फटकार कि मुंह हो गया बंद!

Bunty Sahu Chhindwara: छिंदवाड़ा। बीजेपी के द्वारा छिंदवाड़ा जीतने के बाद से ही नेताओं की बयानबाजी जारी है। सांसद बंटी साहू ने कांग्रेस पर एक बार फिर से जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का कभी गढ़...
bunty sahu chhindwara  छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू को बीजेपी से ऐसी लगी फटकार कि मुंह हो गया बंद

Bunty Sahu Chhindwara: छिंदवाड़ा। बीजेपी के द्वारा छिंदवाड़ा जीतने के बाद से ही नेताओं की बयानबाजी जारी है। सांसद बंटी साहू ने कांग्रेस पर एक बार फिर से जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का कभी गढ़ हुआ करता था लेकिन अब मोदी क गढ़ हो गया। बीजेपी हाई कमान को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने बंटी विवेक साहू को फटकार लगा दी। बता दें कि कभी बंटी साहू कमलनाथ का हाथ पकड़कर ही राजनीति की एबीसीडी सीख रहे थे और आज वे उन्हीं को जवाब दे रहे हैं।

बंटी के लिए है कई चुनौतियां

छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू अभी तक अपनी सांसद निधि को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप सांसद बन गए हैं क्या कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को पीछे छोड़ पाएंगे। बंटी साहू का कहना है कि मुझे वहां की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी देकर भरोसे पर जिताया है। इसके लिए मैं लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहा हूं और साथ ही प्रदेश के मंत्रियों से मिलकर छिंदवाड़ा के विकास के कामों को लेकर चर्चा कर रहा हूं।

पार्टी की लगी फटकार

बीजेपी सांसद बंटी साहू ने जोश-जोश में मंच से कांग्रेसियों के बारे में जो कह दिया उसके बाद बीजेपी की फटकार से सांसद ने चुप्पी साध ली। सांसद बंटी साहू से जब पूछा गया कि आपने उन कांग्रेसियों पर टिप्पणी कर दी जो बीजेपी आए हैं और उनसे कह दिया कि यह लोग लालच में आते हैं। इस सवाल पर सांसद ने चुप्पी साध ली और कहा कि मैंने ऐसा क्यों बोला था, मैं अपनी सफाई संगठन को दे चुका हूं।

इसलिए लगी थी फटकार

बीजेपी सांसद बंटी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की सभा में कहा था कि भाजपा में 50 प्रतिशत वालों की जगह नहीं है। अब दिल्ली में भी हमारी सरकार बन गई है। सत्ता को देख लोग चिट्ठी लिखवा रहे हैं। ऐसे लोगों को लेकर मेरा विरोध है। हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। पार्टी में सिर्फ 100 परसेंट भाजपाई की चलेगी। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के इच्छुक नेताओं पर बयान दिया था।

यह भी पढ़ें:

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, पीड़ितों से मिलेंगे जीतू पटवारी, सरकार पर भी बोला हमला

Jabalpur Local News: तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे 3 बच्चे

Tags :

.