Chinese Manjha: चाइनीज मांझे से कटी डॉक्टर की नाक, लगे 10 टांके, आप भी रहें सतर्क

Chinese Manjha: बैतूल। शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे एक डॉक्टर की नाक कट गई, जिससे उसकी नाक पर 10 टांके लगे।
chinese manjha  चाइनीज मांझे से कटी डॉक्टर की नाक  लगे 10 टांके  आप भी रहें सतर्क

Chinese Manjha: बैतूल। शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे एक डॉक्टर की नाक कट गई, जिससे उसकी नाक पर 10 टांके लगे। वहीं, बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की बात कही। एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों, बेचने एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

मांझे से कटी नाक

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी सारनी जा रहे थे। इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया। जिससे चाइनीज मांझा की चपेट में आने से डॉक्टर अंशुल गुप्ता की नाक कट गई। लोगों ने उन्हें तत्काल एक निजी क्लीनिक पर पहूंचाया। यहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए।

सारनी पुलिस से की शिकायत

डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि ये निजी काम से इटारसी से शोभापुर कॉलोनी सारनी बाइक से आ रहा था। सलैया गांव में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नाक कट गई। जिसमें 10 टांके लगे हैं। वही सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है। मकर संक्रांति पर्व पर कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। बैतूल जिले में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें:

Today Indore News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 128 युवाओं से धोखाधड़ी, पढ़ें इंदौर की तीन बड़ी खबरें

Jitu Yadav Indore: नाबालिग बच्चे के साथ अमानवीय हरकत पर बैठक, जीतू यादव 6 वर्ष के लिए निष्कासित

Tags :

.