परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे चिराग पासवान, भस्म आरती में हुए शामिल, जानिए केंद्रीय मंत्री ने आशीर्वाद में क्या मांगा?
Chirag Paswan Ujjain Mahakal उज्जैन: आस्था एवं बाबा श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आए दिन श्रद्धालुओं के साथ-साथ राजनेता, फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर, गीतकार, बड़े उद्योगपति समेत तमाम बड़ी हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। सभी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसी कड़ी में आज (बुधवार, 5 मार्च) सुबह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान के दर्शन किए। चिराग पासवान परिवार सहित बाबा के दरबार में पहुंचे। महाकाल के दरबार में पूरा परिवार भगवान की भक्ति में लीन नजर आया।
बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद चिराग पासवान ने कहा, "बाबा श्री महाकाल ने इन्होंने इतना कुछ दिया है। एक ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छीन गया था। बाबा का ही आशीर्वाद रहा कि आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। आज मेरा पूरा परिवार मेरी मां, मेरी बहन, मेरे जीजा जी, भांजी-भांजे के अलावा मेरे तमाम साथी सहयोगी, तमाम मेरे रिश्तेदार आज सबके साथ आया हूं।"
#Ujjainmahakal : परिवार के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को अपने परिवार के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। परिवार के साथ चिराग पासवान ने नंदी मंडपम में बैठकर भस्म आरती में भाग लिया।… pic.twitter.com/R92dD5Z6St
— MP First (@MPfirstofficial) March 5, 2025
चिराग पासवान ने बाबा महाकाल से क्या मांगा?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "आज सिर्फ बाबा महाकाल का धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद (Chirag Paswan Ujjain Mahakal) लेने आया हूं। यहां से अपने लिए बहुत कुछ लेकर जा रहा हूं। जो हमारे प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश को एक विकसित भात बनाने का संकल्प दिया, जिसमें हम सब प्रयास रहते हैं। उनके उस संकल्प को हम लोग बाबा के आशीर्वाद से पूरा कर सकें, बस ही कामना करके जा रहा हूं। 'जय श्री महाकाल'।"
कौन हैं चिराग पासवान?
बता दें कि, चिराग पासवान एक राजनेता और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख हैं। वे बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद भी हैं। वर्तमान में चिराग पासवान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं। चिराग पासवान, दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी इस बार भी एनडीए का हिस्सा है।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?