Christian Missionaries Sehore: धर्म परिर्वतन कराने वाली ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा में आदिवासियों ने बोला हालेलुईया, फिर बजरंग दल की हुई एंट्री

Christian Missionaries Sehore: सीहोर जिले के पहड़िया गांव में हर रविवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा पर बजरंग दल ने आपत्ति जताई।
christian missionaries sehore  धर्म परिर्वतन कराने वाली ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा में आदिवासियों ने बोला हालेलुईया  फिर बजरंग दल की हुई एंट्री

Christian Missionaries Sehore: सीहोर। जिले के भेरुंदा तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पहड़िया में हर रविवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा संचालित की जाती है, जिसमें आदिवासी क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष पहुंचते हैं। हर रविवार को गांव के एक खेत में यह धर्म परिर्वतन करवाने का खेल वर्षों से चल रहा है। सूचना पर क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

खेत में होती है धर्म सभा

बता दें कि पहड़िया गांव के खेत में भोले-भाले लोगों को ईसाई मिशनरी के लोग अपने जाल में फंसाते हैं। लोगों को बहलाकर और धन का लालच देकर वे धर्म परिवर्तन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बजरंग दल के कार्यकर्ता जब खेत पर पहुंचे तो एक बड़े से मकान में आसपास से आए आदिवासी महिला-पुरुष प्रार्थना सभा कर रहे थे। बजरंग दल के लोगों द्वारा भेरुंदा पुलिस को सूचना दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए भेरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी प्रार्थना सभा में पहुंचे और पूछताछ की।

बीमारी दूर करने की बात कहकर प्रार्थना

बता दें कि ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित प्रार्थना में आने वाले महिला-पुरुष का कहना है कि यहां हम कोई धर्म परिर्वतन करवाने नहीं आते। यहां प्रार्थना करने से हमें हमारी बीमारियों में लाभ मिलता है। पुलिस को प्रार्थना सभा में पहुंचे आदिवासी महिला-पुरुष एवं ईसाई मिशनरियों को संचालित करने वाले आदिवासी वॉलंटियर ने मामले की जानकारी दी। वॉलंटियर धर्म परिर्वतन करने वाले लोगों से बयान दिलवा राहा था कि हमें प्रार्थना करने से बीमारियों में फायदा होता है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra By Election 2024: महाराष्ट्र की हार पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चौंके, सीएम ने लाड़ली बहनों, किसानों को बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें: Eurasian Group Meeting: इंदौर में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक, कई देशों के डेलिगेट्स पहुंचे इंदौर

Tags :

.