CM Emergency Meeting: सीएम ने देर रात बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, जहरीले कचरे को जलाने पर मंथन
CM Emergency Meeting: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में जहरीले कचरे जलाए जाने के विरोध को देखते हुए शुक्रवार देर रात इमरजेंसी बैठक बुलाई। पीथमपुर में रासायनिक जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने शहर बंद का ऐलान किया। दिन भर लोग सड़कों पर विरोध करते दिखे। दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह के लिए पेट्रोल डाला। देर रात आपात बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि एक भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का अहित बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कोर्ट के आदेशानुरूप होगा काम
हम ये मामला कोर्ट के सामने लाएंगे और कोर्ट के आदेश के बाद ही अब आगे बढ़ेंगे। राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनकी भावनाओं की कद्र करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोगों से अपील की है कि वे यूनियन कार्बाइड से जुड़ी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें उर पर विश्वास न करें, अफवाहों को आगे न बढ़ने दें। हम ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों का जीवन खतरे में हो।
अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग
यूनियन कार्बाइड के कचरे के जलाने और पीथमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, प्रमुख सचिव विधि सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। लोगों ने इसका विरोध जताते हुए पुलिस पर हमला कर दिया था। इसके चलते पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी और भीड़ को तितर बितर किया। पीथमपुर में शुक्रवार प्रदर्शन शांत था लेकिन शाम होते-होते यह तेज हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।
ये भी पढ़ें: Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश