कैबिनेट सहित सीएम डॉ. मोहन यादव देखेंगे The Sabarmati Report, अभिनेता विक्रांत मेसी को दी शुभकामनाएं
The Sabarmati Report: भोपाल। बॉलीवुड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता विक्रांत मेसी ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से वीडियो कॉल पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर सीएम यादव का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि फिल्म साबरमती रिपोर्ट को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें। पीएम नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है।
'द साबरमती रिपोर्ट' फ़िल्म के अभिनेता श्री विक्रांत मैसी जी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूँ।… pic.twitter.com/ZrRgVA6yU7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 20, 2024
कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव
फिल्म The Sabarmati Report में मेसी के उत्कृष्ट अभिनय के लिए मुख्यमंत्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। चर्चा के दौरान ही सीएम ने विक्रांत मेसी को मध्य प्रदेश आने का न्यौता भी दिया। फिल्म अभिनेता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में आने और फिल्म बनाने के लिए भी कहा। दोनों के बीच राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे। उनके लिए होटल अशोक के ओपन थिएटर में फिल्म का विशेष शो रखा गया है। इस दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मेसी भी उनके साथ रहेंगे।
गोधरा ट्रेन कांड पर आधारित है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) गुजरात के गोधरा में वर्ष 2002 में जलाई गई ट्रेन पर आधारित है। गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में बैठे हिंदू तीर्थयात्रियों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद पूरे गुजरात में हिंदू-मुस्लिम दंगे हो गए थे। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी इस घटना के चलते काफी चर्चा में रहे। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है।
यह भी पढ़ें:
MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी