CM Mohan Yadav Father Passes Away: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन, उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार

CM Mohan Yadav Father Passes Away:  भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। एक हफ्ते से बीमार चल रहे पूनमचंद यादव का उज्जैन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था वह...
cm mohan yadav father passes away  मुख्यमंत्री डॉ  मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन  उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार

CM Mohan Yadav Father Passes Away:  भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। एक हफ्ते से बीमार चल रहे पूनमचंद यादव का उज्जैन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था वह 100 वर्ष के थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। निधन के वक्त सीएम भोपाल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मौजूद थे। सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंच गए हैं।

बुधवार को अंतिम यात्रा  सुबह 11.30 बजे गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू होगी। अंतिम संस्कार भूखीमला मंदिर के पास शिप्रा तट पर किया जाएगा। सीएम के पिता के निधन के बाद कई राजनीतिक लोगों ने दुख जताया है।

सिंधिया ने की थी मुलाकात

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने उज्जैन पहुंचकर उनसे मुलाकात कर हाल जाना था। यादव समाज के लोगों को कहना है कि पूनमचंद ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। उन्होंने कड़ी मेहनत करके बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती और शांति देवी को पढ़ाया लिखाया।

दाल-बाफले की दुकान चलाई

जानकारी के मुताबिक सीएम के पिता रतलाम से उज्जैन आ गए और उन्होंने यहां एक हीरा मिल में नौकरी की। स्वर्गीय पूनमचंद ने शहर के मालीपुरा में भजिए और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान लगाई। बताया जाता है कि 100 साल की उम्र होने के बावजूद वे काफी चलते-फिरते थे। फसल बेचने मंडी जाते थे। मुख्यमंत्री को जैसे ही पिता के देहांत की खबर लगी वे तत्काल घर के लिए निकल गए।

फादर्स डे पर मांगे थे रूपए

सीएम अपने पिता से फादर्स डे पर मिले थे। दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। इस दौरान सीएम ने पिता से रूपए मांगे तो उनके पिता पूरनचंंद यादव ने पांच सौ रूपए के नोटों की गड्डी उनके हाथ पर रख दी। सीएम ने उसमें से एक नोट निकाल लिया और बाकी उन्हें वापिस कर दिए।

शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा कि सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हों लेकिन उनके आशीर्वाद की छवि सदैव आपके साथ है।

बेटे के जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि सीएम मोहन यादव के पूज्य पिताजी पूनमचंद यादव के निधन की दुखद सूचना मिली। पिता का साया सिर से उठना एक पुत्र के लिए उसके जीवन का सबसे बड़ा वज्रपात होता है। इस खालीपन को कभी भरा नहीं जा सकता। मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मं स्थान प्रदान करें एवं परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंहार, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

अपडेट जारी है...

Tags :

.