Agar Neemuch Solar Project: सीएम ने आगर-नीमच सौर परियोजना का किया लोकार्पण, 880 मेगावाट बिजली की मिली सौगात

Agar Neemuch Solar Project: सीएम सुसनेर के ग्राम पालड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
agar neemuch solar project  सीएम ने आगर नीमच सौर परियोजना का किया लोकार्पण  880 मेगावाट बिजली की मिली सौगात

Agar Neemuch Solar Project: आगर मालवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सुसनेर के ग्राम पालड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस परियोजना में आगर-मालवा जिले की 550 मेगावाट क्षमता और नीमच जिले की 330 मेगावाट क्षमता सौर परियोजना का लोकार्पण किया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से।

42.32 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

सीएम ने 42.32 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 6.49 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने मंच से झालावाड़-उज्जैन रेल लाइन को लेकर कहा कि जल्द ही रेलवे लाइन की सौगात मिलने वाली है। इसे नलखेड़ा मां बगलामुखी तक जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।

उन्होंने किसानों को सरकार की तरफ से सोलर पंप देने की बात भी कही और बताया कि पहले 1 लाख किसानों को यह पंप दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुसनेर विधानसभा के डोंगरगांव में बनी संत कमल किशोर नागर गौ-शाला पहुंचकर गौ-पूजन करने भी जाने वाले थे। लेकिन समय कम होने से गौ-पूजन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

Agar Neemuch Solar Project

रेल लाइन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा

सीएम ने कहा कि आगर सुसनेर वाले सुन लेना मैंने अश्विनी वैष्णव जी के माध्यम से सरकार के माध्यम से आह्वान किया है कि झालावाड़ उज्जैन रेल लाइन भी आपको देने वाले हैं। आपको यह रेल की सौगात मिलने के लिए क्षेत्र के एक-एक स्थान के लिए हम प्रयास कर रहे हैं । हर एक स्थान का भला होना चाहिए। मध्य प्रदेश में रेल तो वैसे ही सेंटर में है। उत्तर, दक्षिण, पूरब ,पश्चिम सभी को इसका लाभ मिलता है। ऐसे में यह चीज क्यों नहीं मिलना चाहिए। अभी मुझे बताया गया कि आपने कहा बगलामुखी भी जुड़वा देना। जरूर जुड़वा आएंगे भाई। माता बगलामुखी के स्थान पर क्यों नहीं जुड़वा आएंगे, उनके लिए क्या परेशानी आ सकती है?

सोलर पंप देने की बात

सीएम ने कहा कि हमारे किसान यहां बैठे हैं। हमारे किसानों के लिए सरकार के माध्यम से आज हमारी बिजली को लेकर के आने वाले समय में हमने संकल्प किया कि धीरे-धीरे करके अभी किसान को हमारे सोलर पंप अपनी तरफ से देंगे। आपके अपने कुएं पर खुद की बिजली खुद और अपने खेत में खेती करो। बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। एक लाख पंप सरकार किसानों को मुहैया कराएगी।

Agar Neemuch Solar Project

मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर और आगर विधायक मधु गहलोत सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Police News: राजगढ़ में गैर हाजिरी डालने से नाराज हेड कांस्टेबल ने टीआई को दी हत्या की धमकी

Jabalpur Police News: एसपी संपत उपाध्याय का बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच के 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, बदमाशों से सांठगांठ के थे आरोप

Tags :

.