Indore-Ujjain Metro: सीएम ने इंदौर-उज्जैन मेट्रो को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें कब तक शुरू होगा काम

Indore-Ujjain Metro: भोपाल। प्रदेश में मेट्रो का काम काफी तेजी से हो रहा है। भोपाल में तो मेट्रो की शुरूआत भी हो गई है। अब सीएम मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो के बारे में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने...
indore ujjain metro  सीएम ने इंदौर उज्जैन मेट्रो को लेकर किया बड़ा ऐलान  जानें कब तक शुरू होगा काम

Indore-Ujjain Metro: भोपाल। प्रदेश में मेट्रो का काम काफी तेजी से हो रहा है। भोपाल में तो मेट्रो की शुरूआत भी हो गई है। अब सीएम मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो के बारे में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 से पहले दोनों शहरों के बीच मेट्रो की शुरूआत हो जाएगी। साथ वंदे भारत ट्रेन पर भी फोकस किया जा रहा है, जो कि 160 किमी की रफ्तार से चलेगी।

वंदे भारत से जल्दी तय होगी दूरी

इसी कढ़ी में दोनों शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी बात चल रही है। इससे मुसाफिरों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी कम समय लगेगा। इससे ना सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि जल्दी भी पहुंच सकेंगे। सीएम ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है और इस पर उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मेट्रो के कार्यों के बारे में समीक्षा भी की।

2028 में होगा सिंहस्थ मेला

बता दें कि साल 2028 में सिंहस्थ मेला उज्जैन में लगेगा। इसी को लेकर इंदौर और उज्जैन के बीच रेल सड़क की कनेक्टिविटी को अच्छा करने के लिए सीएम ने अधिकारियों को काम तेजी से करने के निर्देश दिए। इस काम पर सीएम की नजरें खास तौर पर बनी हुई हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट को जल्दी से निपटाने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की और स्पष्ट निर्देश भी दिया कि विकास कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विकास कार्यों की समीक्षा

इसी कढ़ी में सीएम ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें मेट्रोपोलिटन को लेकर जिन शहरों को जोड़ा जाना है, उनकी सर्वे रिपोर्ट देखी है। वहीं, नगरीय और ग्रामीण निकाय के कार्यों पर समीक्षा की। बता दें कि एलिवेटेड रोड बन जाने से इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल से भी मुक्ति मिलेगी। प्रदेश में विकास के काफी तेजी से काम हो रहे हैं। इसी कढ़ी में सीएम ने कहा कि इंदौर में विकास के कामों की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा नगर निगम का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इससे नए गांवों को शहरों में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इंदौर को और भी कई तरह की नई योजनाएं मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

MP Ragging Case: रैगिंग के चलते जूनियर डॉक्टर ने छोड़ी पढ़ाई तो कॉलेज ने मांगे 30 लाख रुपए, हाईकोर्ट ने किया इंसाफ

Tags :

.