मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rural Livelihood Mission: ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक का घोटाला पड़ा भारी, कलेक्टर ने सेवा की समाप्त

Rural Livelihood Mission: जबलपुर के ग्राम तिलसानी की सरस्वती आजीविका महिला स्व-सहायता समूह में घोटाले की बात सामने आई है।
10:49 PM Dec 10, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Rural Livelihood Mission: जबलपुर। जिले की कुंडम जनपद पंचायत के ग्राम तिलसानी की सरस्वती आजीविका महिला स्व-सहायता समूह में घोटाले की बात सामने आई है। कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें खरीदने में वित्तीय अनियमितता बरतने और धोखाधड़ी कर स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। इसमें आरोप प्रमाणित होने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राज्य आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

महिलाओं को थमाईं घटिया चाइना मेड मशीनें

जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन अखिल शुक्ला ने सप्लायर की मिलीभगत से घपले को अंजाम दिया। साथ ही घटिया मशीनें अधिक कीमत पर थमाने तथा समूह पर अनावश्यक दबाव डालकर सप्लायर को अधिक भुगतान कराने का दोषी भी पाया गया है। धोखाधड़ी की यह शिकायत खुद सरस्वती आजीविका समूह की महिलाओं ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से जनसुनवाई में की थी।

जांच में दोष सिद्ध, नौकरी से हटाया गया

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने समूह के सदस्यों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के सीईओ के नेतृत्व में दल गठित कर जांच करने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में गठित दल द्वारा की गई जांच में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला को दोषी पाया गया। अधिकारी पर दो लाख की मशीन दस लाख तक में बेचने का आरोप लगा है। मशीनें भी चाइना मेड पाई गईं और उस पर 22 हजार रूपए की कीमत भी अंकित थी।

जांच दल से प्राप्त प्रतिवेदन पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने और प्रशासन की छवि धूमिल करने के मामले में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक को कारण नोटिस जारी कर 29 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद अधिकारों का दुरुपयोग करने तथा कदाचरण और धोखाधड़ी के आरोप सिद्ध एवं प्रमाणित होने पर अधिकारों का उपयोग करते हुए उनकी संविदा सेवा तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गई।

यह भी पढ़ें:

Digital Arrest Gwalior: साइबर ठगों के निशाने पर ग्वालियर, पांच दिन में 5 लोगों को किया डिजिटल अरेस्ट

Gwalior Minor Student Rape: कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दोस्त ने इंदौर ले जाकर किया दुष्कर्म

Tags :
collector Deepak SaxenaCorruption in Rural Livelihood MissionCrime NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRural Livelihood MissionTermination of service of District Project ManagerTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article