मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Confiscated Liquor Containers: ट्रक बीच में छोड़ शराब पीने चला गया ड्राइवर, पुलिस की तलाशी में उड़े होश!

Confiscated Liquor Containers: ग्वालियर। पुलिस ने गोल पहाड़ियां इलाके से एक बियर से भरा ट्रक (कंटेनर) जप्त किया। यह खंडवा से ग्वालियर रायरु डिस्लरी के लिए निकला था।
02:30 PM Feb 23, 2025 IST | Pushpendra

Confiscated Liquor Containers: ग्वालियर। पुलिस ने गोल पहाड़ियां इलाके से एक बियर से भरा ट्रक (कंटेनर) जप्त किया। यह खंडवा से ग्वालियर रायरु डिस्लरी के लिए निकला था। इस कंटेनर को एक रात पहले ही रायरू डिस्लरी पहुंचना था लेकिन निश्चित रूट और समय सीमा खत्म होने की बावजूद यह कंटेनर शहर के बाहर खड़ा रहा। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर लगभग 40 लाख रुपए की बियर सहित कंटेनर को जप्त कर लिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

बियर से भरा ट्रक जब्त

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोल पहाड़ियां पुलिस चौकी के पास एक शराब से भरा कंटेनर संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेंनर की जब जांच की तब उसमें दो कंपनियों की तीन ब्रांडेड बियर की 1400 पेटीया पाई गई। इसमें बोतल और केन दोनों शामिल थी। पुलिस ने कंटेनर सहित पूरा माल जप्त कर लिया और चालक विजय शाक्य निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

परमिट खत्म होने पर भी शहर में एंट्री

जब कंटेनर चालक से पूछताछ की गई तब उसका कहना था कि वह खंडवा से बीयर की पेटियां लेकर निकला था। ग्वालियर की रायरु डिस्टलरी में उसे पहुंचना था। उसका परमिट रात तक का ही था। वह ग्वालियर बायपास से जाने वाला रूट निर्धारित था लेकिन परमिट खत्म होने के बावजूद वह बाईपास के बजाय शहर में से प्रवेश कर गया।

खुद शराब पीने गया ड्राइवर

पूछताछ में यह भी बात निकलकर सामने आई है कि ट्रक चालक विजय ने कंटेनर को गोल पहाड़िया इलाके में ही खड़ा कर दिया। वह खुद शराब पीने चला गया इसके बाद वहां जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची और कंटेनर की जांच की, तब उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंटेनर को अपनी हिरासत में ले लिया।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Baijnath Temple MP: युद्ध में अंग्रेज पति की रक्षा की थी भगवान शिव ने, पत्नी ने बनवा दिया मंदिर

Gwalior Sas Bahu Temple: सास बहू मंदिर से जुड़ी है यह रोचक कथा, यहां की हर प्रतिमा है अपने आप में खास

Tags :
Confiscated Liquor ContainersCrime NewsGol PahadiyaanGol Pahadiyaan police postGwalior newsLatest Newsliquor container seizedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateRairu distillerytoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article