Guna By Election: गुना उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बीजेपी पर फॉर्म वापिस लेने का आरोप
Guna By Election: गुना। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 30 में उपचुनाव होने जा रहा है। इससे पहले कई तरह की सियासी उठक-पठक देखने को मिल रही है। बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस को उपचुनाव में करारी हार दी। अब एक बार फिर से दोनों दल आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी पर दबाव बनाकर फॉर्म वापिस लेने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस समर्थक ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कल रात 11:30 बजे तक प्रत्याशी हरिराम सेहरिया कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे। इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है और जब प्रत्याशी हरिराम सेहरिया के घर जाकर पता किया तो न ही वह घर पर हैं और न परिवार जनों को उनका पता है। इससे एक बार फिर से सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रत्याशी को गायब करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया षड़यंत्र का आरोप
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 की जारी उप चुनाव प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हरिराम सेहरिया ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। इस घटनाक्रम को कांग्रेस ने भाजपा पर षड्यंत्र रचने और जनता की नाराजगी से बचने के लिए निर्विरोध चुनाव जीतने का हथकंडा बताया है। कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सितारा को चुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा की। नेताओं ने वार्ड क्रमांक 30 के उपचुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी हरिराम सेहरिया के गायब होने और उनका नामांकन वापस लेने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया।
यह भी पढ़ें: