Congress Executive List: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की कार्यकारिणी हुई घोषित, नई कार्यकारिणी में बनाए गए 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव

Congress Executive List: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी सूची आ चुकी है। 88 लोगों की बॉडी में 17 उपाध्यक्षों के साथ 71 महासचिव शामिल है।
congress executive list  लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की कार्यकारिणी हुई घोषित  नई कार्यकारिणी में बनाए गए 17 उपाध्यक्ष  71 महासचिव

Congress Executive List: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी सूची आ चुकी है, जिसमें एक कॉम्पैक्ट बॉडी घोषित की गई। 88 लोगों की बॉडी में 17 उपाध्यक्षों के साथ 71 महासचिव शामिल हैं और सूची बड़ी ही संतुलित नजर आती है। यहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। क्षेत्र का भी ध्यान रखा गया है कि किसी भी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व अछूता न रहे। दलित, आदिवासी, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक इन सभी तबकों को राहुल गांधी की मंशा के अनुसार जीतू पटवारी ने अपनी कार्यकारिणी में समाहित किया।

सभी को ध्यान में रखकर बनी है सूची

युवा तथा वरिष्ठों के बीच संतुलन भी बनाया गया है। आक्रामक बॉडी प्रतीत हो, इसके लिए ज्यादातर 50 से नीचे की उम्र के कार्यकर्ताओं को नेता के रूप में स्थान मिला है। वहीं, वरिष्ठों के अनुभव के लाभ के लिए वरिष्ठजनों को भी सम्मानजनक प्रतिनिधित्व (Congress Executive List) मिला है। निश्चित ही यह बॉडी सभी वर्गों, क्षेत्रों, समाजों तथा महिला-पुरुष की संख्या में उचित अनुपात प्रतीत होती है। जीतू पटवारी जी ने विशेष ध्यान रखा है कि कार्यकारिणी में क्वांटिटी के बजाय क्वालिटी अर्थात संख्या की बजाय गुणवत्ता पर फोकस हो और एक्सपर्टीज वाले लोगों को मौका मिले।

अच्छे जानकार लोगों को मौका

कोई जमीनी स्तर पर मजबूत है तो कोई कंप्यूटर का जानकार। आज के पदाधिकारी कल के चुनावी राजनीति के माहिर हो तथा आज के स्थापित नेता तो शामिल हैं। जो आज चुनावी नेता नहीं हैं वे भविष्य के नेता बन सकें, ऐसी मंशा जीतू पटवारी की इस कार्यकारिणी में दिखाई देती है। भविष्य की डेवलप की जानी वाली सेकंड, थर्ड और फोर्थ लाइन ऑफ लीडरशिप को ध्यान में रखा गया है। कुल मिलाकर यह कार्यकारिणी कल, आज और आने वाले कल को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जीतू पटवारी की मुहर इसमें साफ नजर आती है।

यह भी पढ़ें:

Indore Police News: नाबालिग बच्चों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करती थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जल्द होगा बड़ा खुलासा

International Skating Championship: बुरहानपुर के समर्थ ने स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड पदक, सांसद ने किया सम्मान

Tags :

.