Congress Jan Aakrosh Rally: दतिया में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली, राज्य सरकार पर साधा निशाना

Congress Jan Aakrosh Rally: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में जन आक्रोश रैली निकाली गई। बिजली की अघोषित कटौती सहित तमाम जन समस्याओं पर मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन...
congress jan aakrosh rally  दतिया में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली  राज्य सरकार पर साधा निशाना

Congress Jan Aakrosh Rally: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में जन आक्रोश रैली निकाली गई। बिजली की अघोषित कटौती सहित तमाम जन समस्याओं पर मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार को जीतू पटवारी ने घेरने का प्रयास किया।

कांग्रेस नेताओं और सैंकडों ग्रामीणों के साथ दिया धरना

जनसभा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक राजेंद्र भारती, विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध, शाहिद सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इलाकों से आए किसानों को लेकर पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीण किसानों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना भी दिया।

सरकार पर लगाया बदले की भावना से काम करने का आरोप

इस मौके पर मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को जमकर घेरा और डॉ. मोहन यादव सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हालत बहुत खराब है और जो वर्तमान सरकार है, ये किसी की भी नहीं सुनती।

उन्होंने ब्यूरोक्रेसी के भाजपाईकरण का भी बड़ा आरोप लगाया। पटवारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी भी दी। जिला कलेक्टर संदीप माकिन ने प्रदर्शन के बीच पहुंचकर उनसे ज्ञापन लिया। उल्लेखनीय है कि इस समय मध्य प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रही है। इसमें हर रोज अलग-अलग स्थानों पर विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :

.