मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Congress Meeting: कांग्रेस का हार पर मंथन, जीतू पटवारी को मिला जीवनदान, कमलनाथ हुए कमजोर

Congress Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को सभी 29 की 29 सीटें हारनी पड़ी थीं। मध्य प्रदेश राज्य के गठन से लेकर अब तक ऐसा पहली बार...
06:45 PM Jul 08, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Congress Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को सभी 29 की 29 सीटें हारनी पड़ी थीं। मध्य प्रदेश राज्य के गठन से लेकर अब तक ऐसा पहली बार हुआ था जब कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। इस हार ने कई बड़े सवालों को जन्म दिया था। अब इस हार पर पार्टी की ओर से दो दिवसीय मंथन किया गया जिसमें कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले।

7 और 8 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के दौरान कई नई समितियों का गठन किया गया। नई समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। खास बात ये है कि उनके उम्रदराज साथी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को संगठन को मजबूत करने वाली समिति में रखा गया है।

कांग्रेस ने 7 बड़ी समितियों की जिम्मेदारी कांग्रेस के दिग्गजों को दी है। इनमें से किसी में भी कमलनाथ को शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस को मजबूत करने वाली समितियों की निगरानी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि जीतू पटवारी फिर से पावर में आ गए हैं।

नई समितियों की किसे मिली कमान? 

1. विचारधार और प्रशिक्षण समिति- मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद

2. संगठन की मजबूती विस्तार सहभागिता और समन्वय समिति - दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

3. कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति- विवेक तनखा, राज्यसभा सांसद

4. मोर्चा संगठन मजबूत- अरुण यादव, पूर्व पीसीसी चीफ

5. संगठन पारदर्शिता और अनुशासन- अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

6. महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक- उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष

7. संसाधन समिति- अशोक सिंह, राज्यसभा सांसद

जीतू ने नहीं बनाई अपनी टीम 

एक ओर पार्टी ने कई समितियों का गठन तो कर दिया, लेकिन अभी तक जीतू पटवारी अपनी टीम का गठन नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस में हुई बैठकों के बाद इस पर भी मंथन हुआ है कि कार्यकारिणी में किसको शामिल किया और किसको बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

बीजेपी ने ली चुटकी 

कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित नहीं होने के चलते बीजेपी भी कटाक्ष करने में पीछे नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटीले अंदाज में कहा कि तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख और तारीख पे तारीख। कांग्रेस में नई कार्यकारिणी को लेकर यही हो रहा है। जीतू पटवारी कई बार नई कार्यकारिणी के गठन की तारीख बता चुके हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि अगले 15 दिन में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

Ramniwas Rawat Oath: नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत शपथ में ये क्या गलत बोल गए?

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ मुकाबला

Govind Singh Statement: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर पर दंगा भड़काने का लगाया आरोप

Tags :
Congress partyDigvijay singhJitendra SinghJitu patwariKamal NathLok Sabha Elections 2024madhya pradesh CongressMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsकमलनाथकांग्रेस पार्टीजितेंद्र सिंहजीतू पटवारीदिग्विजय सिंहमध्य प्रदेश कांग्रेसमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article