मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajendra Bharti: दतिया से नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती जल्द थामेंगे बीजेपी का कमल!

Rajendra Bharti: भोपाल। दतिया से गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले राजेंद्र भारती बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। क्या बीजेपी का एक धड़ा नरोत्तम मिश्रा का कद छोटा करना चाहता है? राजेंद्र भारती बीजेपी में आना चाहते...
06:44 PM Oct 01, 2024 IST | Saraswati Chander

Rajendra Bharti: भोपाल। दतिया से गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले राजेंद्र भारती बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। क्या बीजेपी का एक धड़ा नरोत्तम मिश्रा का कद छोटा करना चाहता है? राजेंद्र भारती बीजेपी में आना चाहते है या फिर बीजेपी का एक धड़ा इनको बुला रहा है, हालांकि ये अटकलें हैं। जहां तक राजेंद्र भारती का बीजेपी में जाने का सवाल है तो राजेंद्र को लग रहा है कि उनका भविष्य कांग्रेस में नही है और न ही अभी कांग्रेस का कुछ होने वाला हैं। विकास कार्यों को लेकर नरोत्तम ने दतिया विधानसभा में ब्रेक लगा रखा है। इसलिए भारती (Rajendra Bharti) को भी लग रहा है कि बीजेपी में चले जाते है तो उनका भविष्य अच्छा हो सकता है।

कांग्रेस के बहुत सारे नेता बीजेपी में आए

बीजेपी में ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा हैं। उन्होंने बड़े नेता से लेकर छोटे नेताओं तक को भी बीजेपी में शामिल कराया है। अब उनको हराने वाले विधायक ही उनकी पार्टी में आ रहे हैं। लेकिन नरोत्तम मिश्रा ऐसा नहीं होने देंगे। राजेंद्र भारती भले ही सोच रहे होंगे कि वे बीजेपी में आकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर लेंगे।

राजेंद्र भारती बोले, मेरे बीजेपी में जाने की बातें अफवाह हैं

इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती का कहना है कि यह अफवाह है। वह कांग्रेस के टिकट से जीते हैं और कांग्रेस के ही विधायक रहेंगे। उनका बीजेपी में जाने का कोई भी इरादा नहीं है। इनका कहना है कि भले ही कांग्रेस में अभी विपरीत परिस्थितियों में हूं लेकिन मैं हमेशा से ही लड़ता रहा हूं और आगे भी पार्टी और जनता के लिए लड़ता रहूंगा।

भाजपा ने भी किया खंडन

हालांकि बीजेपी में राजेंद्र भारती के आने की खबरों को लेकर पार्टी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। और जहां तक कांग्रेसियों का बीजेपी में आने का सवाल है तो हमारे यहां सदस्यता अभियान चल रहा है। जो कांग्रेस में आने के लिए कह रहा है, उसे हम सदस्यता दिला रहे हैं, उसका हम स्वागत कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस नेता लगातार हमारे यहां आ रहे हैं, कांग्रेस के बड़े-बड़े लोग बीजेपी में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: 2 अक्टूबर से कांग्रेस फ्रंट फुट पर, पार्टी करेगी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां और कार्यक्रम

MP Politics: कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कर्ज के दलदल में एमपी, डूब रहा है युवाओं का भविष्य”

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

Tags :
Datiya vidhansabha seatMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsNarottam MishraRajendra Bhartiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article