Congress on Hindenburg: अदानी-हिंडंनबर्ग मामले में कांग्रेस करेगी जंगी प्रदर्शन, 22 तारीख को राजधानी में जुटेंगे दिग्गज नेता

Congress on Hindenburg: भोपाल। हिंडंनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद अब कांग्रेस अदानी ग्रुप से जुड़े इस मामले में जेपीसी की मांग के साथ-साथ सेबी चीफ माधवी पुरी बुच के इस्तीफे की डिमांड भी कर रही है। 22 अगस्त को...
congress on hindenburg  अदानी हिंडंनबर्ग मामले में कांग्रेस करेगी जंगी प्रदर्शन  22 तारीख को राजधानी में जुटेंगे दिग्गज नेता

Congress on Hindenburg: भोपाल। हिंडंनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद अब कांग्रेस अदानी ग्रुप से जुड़े इस मामले में जेपीसी की मांग के साथ-साथ सेबी चीफ माधवी पुरी बुच के इस्तीफे की डिमांड भी कर रही है। 22 अगस्त को कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया। मध्य प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन की जानकारी पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने प्रेस वार्ता करके दी।

जेपीसी की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कुणाल चौधरी ने कहा की हिंडंनबर्ग मामले में अदानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की मांग को लेकर हम प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस जंगी प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस 22 अगस्त को ईडी कार्यालय का घेराव करके जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है।

कांग्रेस पार्टी की हैं ये दो मांग

प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी दो मांग कर रही है जिसकी जानकारी के.सी. वेणुगोपाल दे चुके हैं। कांग्रेस पार्टी की दो मांग में सबसे पहली मांग है कि सेबी चीफ माधवी पुरी बुच को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, दूसरी मांग है कि अडानी घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए। अब देखना होगा कि इस प्रदर्शन से सरकार और लोगों पर कितना असर पड़ेगा? बता दें कांग्रेस पूरे देश में राज्यों के मुख्यालय पर यह प्रदर्शन करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: ऐप से बुक किराए की कार की लूट, आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र जाने की तैयारी में इंदौर पुलिस

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: निजी स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत! अवैध फीस वसूली के खिलाफ आदेश पर होगी सुनवाई

Tags :

.