Madhav Rao Scindia Statue: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से माधवराव सिंधिया की मूर्ति को हटाया, कांग्रेस ने जताया विरोध
Madhav Rao Scindia Statue: कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे पुल निर्माण को लेकर लमतरा के पास लगी कांग्रेस के नेता माधव राव सिंधिया की मूर्ति को अपमानित तरीके से हटाने पर कांग्रेस के युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने अपने x होल्डर अकाउंट से ट्वीट किया। कांग्रेस नेता ने सिंधिया की मूर्ति को जेसीबी के जरिए रस्सी से बांधकर उठाने का विरोध किया। इस अपमान की निंदा करते हुए विरोध किया।
यह कांग्रेस नेता का अपमान है
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते वहां के चौराहे पर लगी कांग्रेस के नेता माधव राव सिंधिया की प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर जेसीबी के सहारे नीचे उतरा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। और इसकी कड़ी निंदा होने लगी। कांग्रेस युवा नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने इस कृत्य को मध्य प्रदेश के विकास में माधव राव सिंधिया के योगदान का अपमान बताते हुए प्रशासन की की कड़ी निंदा की।
प्रशासन से की यह मांग
कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की मूर्ति को जिस सिद्दत से मान-सम्मान प्रतिष्ठा पूर्ण तरीके से स्थापित किया गया था, आज उतनें ही अपमानपूर्ण तरीके से प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर उन्हें हटाया गया।। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते हैं कि सम्मान सहित उनकी प्रतिमा वापस से स्थापित की जाए।
ये भी पढ़ें: Fake Doctor Bhind: मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहा फर्जी डॉक्टर, गलत इंजेक्शन से 19 साल की युवती की मौत
ये भी पढ़ें: Firing For Pizza: होटल कर्मचारियों ने पिज्जा देने से मना किया तो बदमाश ने चला दी गोली, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद