Congress Protest Bhind: लहार में कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- पांच तरह के माफिया हैं सरकार में शामिल

Congress Protest Bhind: भिंड। जिले के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आवाहन पर आज 9 अगस्त को भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन हुआ। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई...
congress protest bhind  लहार में कांग्रेस का प्रदर्शन  जीतू पटवारी बोले  पांच तरह के माफिया हैं सरकार में शामिल

Congress Protest Bhind: भिंड। जिले के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आवाहन पर आज 9 अगस्त को भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन हुआ। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तो बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसियों को आस्तीन का सांप तक बता दिया। उन्होंने कहा ऐसे सांपों से बचकर रहना, उन्हें दूध नहीं पिलाना।

बदलापुर की सरकार है बीजेपी:

लहार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार में रेत माफिया, खनिज माफिया, शिक्षा माफिया, शराब माफिया एवं प्रशासन माफिया यह पांच तरह के माफिया शामिल हैं। प्रशासन माफिया के तहत रकम देकर अधिकारियों की पोस्टिंग होती है। वह अधिकारी भाजपा सरकार के लिए काम करते हैं और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराएगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी सरकार को बदलापुर की सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की वजह से डॉ. गोविंद सिंह के जो आंसू आए हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिस तरह से परेशान किया गया, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस में आस्तीन के सांपों से बचना होगा:

पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो अधिकारी भाजपा सरकार के इशारों पर काम करते हैं, वह यदि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करेंगे तो उनके खिलाफ हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। कांग्रेस को आस्तीन के सांपों से बचने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन सांपों से बचना है, इन्हें दूध नहीं पिलाना है। बता दें कि इस जंगी प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीपी शर्मा, उपनेता हेमंत सत्यदेव कटारे, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Baitul Crime News: साली से शादी करना चाहता था पति, पत्नी ने किया मना तो सात माह के बेटे को सड़क पर पटका

ये भी पढ़ें: Samidha RSS Office Bhopal: भोपाल स्थित आरएसएस कार्यालय से हटी पुलिस सुरक्षा, अस्थाई टेंट भी हटाया

Tags :

.