Congress Tractor Rally: बीजेपी सरकार ने प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया- जीतू पटवारी
Congress Tractor Rally: आगर मालवा। कांग्रेस की न्याय व ट्रैक्टर यात्रा के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व विधायक महेश परमार, दिनेश बोस और भेरू सिंह परिहार ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। ट्रैक्टर में बैठकर करीब 30 किलोमीटर तक नलखेड़ा से रैली के रुप में सभी नेता सुसनेर पहुंचे थे। यहां आयोजित सभा में बड़ी संख्या में जमा किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मंदसौर गोली कांड की दिलाई याद
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मंच से किसानों को मंदसौर गोली कांड और दिल्ली के धरना प्रदर्शन की याद दिलाई। यादव ने कहा कि 2018 के चुनाव में हमारी सरकार ने 24 लाख करोड़ रुपए का किसानों का कर्जा माफ किया था। उन्होंने कहा कि जब भी हम किसानों को आंदोलन के लिए याद करें तो झंडा और डंडा साथ लेकर आना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा की 20 साल पहले भाजपा की सरकार बनी थी, तब सोयाबीन का भाव था 4,800 रुपए था। आज 20 बाद जब भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में है तो भाव 3,800 रुपए है। बहनों को 1200 रुपए इधर और 5,000 का बिजली बिल उधर दिया जा रहा है।
सीएम नार्को टेस्ट कराएं
जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम जवाब दें कि जो वचन पत्र दिया था, वह कितना पूरा हुआ। मंच से टीआई, तहसीलदार, एसडीएम को आवाज लगाकर पूछा की पैसे देकर नियुक्ति ली या नहीं झूठ बोलोगे तो नार्को टेस्ट करवा दूंगा। उन्होंने कहा कि आगर के कलेक्टर बिना पैसे के पोस्टिंग पर नहीं आए हैं। हमे जनता ने विपक्ष की भूमिका में बिठाया है आज चुनाव नहीं हैं। चुनाव होते और हम आते तो हम स्वार्थी कहलाते। पटवारी ने कहा कि क्या किसान और उनके बेटों की लड़ाई लड़ना गलत है?
सरकार पर किए तीखे वार
मोहन सरकार को सुनाते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया गया। किसान की आय डबल नहीं हुई लेकिन किसान की आत्महत्या दुगनी हो गई। महंगाई दुगनी हो गई, बलात्कार दुगने हो गए। आपने बलात्कारी प्रदेश का तमगा दिला दिया। आपने माफिया गुंडाराज दुगना कर दिया, बेरोजगारी बड़ा दी। कार्यक्रम के अंत मे सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके को एक ज्ञापन सौंपा गया। जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़क पर रोज गायों की मौत होती है। कमलनाथ जी की सरकार में गौ शालाएं बनाई वहां चारे के पैसे नहीं हैं। गाय के नाम पर वोट मांगना और गाय को यातना होते देखना ही बीजेपी की असली सोच है और इसकी हम निंदा करते है।
यह भी पढ़ें: Anuppur News: एक महीने से हेडमास्टर की जगह बेटा पढ़ाने जाता था स्कूल, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दोनों पर FIR दर्ज