मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Missing constable found Morena : सबलगढ़ से लापता आरक्षक करौली में मिला, किसने मांगी 40 लाख फिरौती ? जांच जारी

Missing constable found Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के निरार थाने के लापता आरक्षक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। आरक्षक के लापता होने के बाद पत्नी से 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने...
04:35 PM Jun 13, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Missing constable found Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के निरार थाने के लापता आरक्षक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। आरक्षक के लापता होने के बाद पत्नी से 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने...

Missing constable found Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के निरार थाने के लापता आरक्षक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। आरक्षक के लापता होने के बाद पत्नी से 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक की तलाश की तो वो राजस्थान के करौली जिले में मिला। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और आरक्षक कैसे लापता हुआ? इसकी जांच कर रही है।

साढ़ू के साथ निकला फिर घर नहीं लौटा

मध्यप्रदेश के मुरैना के निरार थाने के आरक्षक शंकर रावत मूलत: विजयपुर तहसील के सुनवई गांव के रहने वाले हैं। शंकर की पत्नी और बच्चे सबलगढ़ में रहते हैं। दो दिन पहले शंकर थाने से छुट्टी लेकर अपने घर गया था। 11 जून की दोपहर शंकर अपने साढू योगेन्द्र निवासी मांगरौल सबलगढ़ के साथ घर से निकला। मगर इसके बाद शंकर घर नहीं पहुंचा।

पत्नी से मांगी गई 40 लाख की फिरौती

आरक्षक शंकर रावत के लापता होने के अगले दिन बुधवार सुबह करीब पांच बजे शंकर की पत्नी लक्ष्मी के मोबाइल पर शंकर के नंबर से कॉल आई। कॉल पर लक्ष्मी से पति को छुड़वाने की एवज में 40 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई। घबराई पत्नी ने सबलगढ़ थाने पहुंचकर सारी बात बताई।

पुलिस को करौली में मिला आरक्षक

आरक्षक शंकर की पत्नी लक्ष्मी की शिकायत पर सबलगढ़ थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने टीम बनाकर शंकर की तलाश में भेजी। इस टीम ने बुधवार की शाम को ही आरक्षक और उसके साढ़ू को ढूंढ लिया। पुलिस के मुताबिक शंकर और उसका साढू योगेंद्र राजस्थान के करौली जिले में गंगापुर तिराहे के पास मिले।

पुलिस को संदिग्ध लग रहा मामला

सबलगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक आरक्षक शंकर का लापता होना और फिर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने का यह पूरा मामला काफी संदिग्ध है। पुलिस ने दोनों लापता लोगों को ढूंढ लिया है। मगर आरक्षक कैसे लापता हुआ ? करौली कैसे पहुंचा? इन सारे सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Premananda Maharaj Vs Pradeep Mishra: प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को क्यों कहा? "तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता"

यह भी पढ़ें : Chhindwara Shaheed Kabir Uikey: छिंदवाड़ा के लाल कबीर उइके का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadya pradesh newsMissing constable found MorenaMorena NewsMP newsNews Updateमध्यप्रदेश न्यूजमध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूजमुरैना न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article