Controversial Statement On Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, एफआईआर की मांग को लेकर दिए आवेदन
Controversial Statement On Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी करने वाले मंत्रियों पर देश भर में उबाल है। कांग्रेसियों ने विवादित बयान देने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसी कड़ी में कटनी में कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर थाने में शिकायती आवेदन दिया। कांग्रेसी नेता ने कहा कि 15 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी हैं, उनके विरूद्ध इनाम घोषित होना चाहिए। जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनकी दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है।
राहुल की रगो में देशभक्त का खून
राहुल गांधी की रगो में उनका ही रक्त बह रहा है। वह सच्चे देश भक्त हैं। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। 16 सितम्बर को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है एवं बेइज्जत करने के लिए निजी टिप्पणियां की। इसी तरह राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने संबंधी महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़ के विवादास्पद बयान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया।
राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का विरोध
आगर मालवा में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। कोतवाली थाना पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टु और बुलडाना विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक संजय गायकवाड़ और उ.प्र. सरकार के मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध FIR दर्ज करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया की लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की जीभ काटने वालों को 11 लाख रुपए की सुपारी दी।
इससे राहुल गांधी की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टु और उ.प्र. सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने भी राहुल गांधी को आतंकवादी नंबर 1 बताया, जो कि नेता प्रतिपक्ष के सम्मान को ठेस पहुंचने जैसा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आगर के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों ने FIR दर्ज करने की मांग की। साथ ही यह भी कहा गया कि उक्त लोगों के विरूद्ध FIR दर्ज नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आगर में व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी समस्त जवाबदारी थाना प्रभारी की रहेगी।
जीतू पटवारी हुए नाराज
राज्य मंत्री रघुराज सिंह के बयान पर कांग्रेसी भड़के हुए हैं। इसी मामले पर जीतू पटवारी ने टीटी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि दो घंटे की मशक्कत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस मामले पर पटवारी ने टीआई को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बता डाला। साथ ही पीसीसी चीफ ने गृह मंत्री और सीएम मोहन यादव को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके कहने पर ही एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Alert: एमपी में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी