Couple Suicide News: जहर खाने से शख्स की मौत के बाद बेटे-बहु ने भी खाया जहर, दोनों की मौत

Couple Suicide News: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते आज गुरुवार को एक व्यक्ति तथा उसकी गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों पति-पत्नी पिछले कुछ समय से परेशान...
couple suicide news  जहर खाने से शख्स की मौत के बाद बेटे बहु ने भी खाया जहर  दोनों की मौत

Couple Suicide News: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते आज गुरुवार को एक व्यक्ति तथा उसकी गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों पति-पत्नी पिछले कुछ समय से परेशान थे। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले सेल्फी वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अपनी आत्महत्या (Couple Suicide News) के लिए खुद को जिम्मेदार बताया और किसी अन्य को परेशान ना करने सहित अन्य कई बात भी कही।

सास, ससुर और ननद पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी रामलाल पवार ने जानकारी देते हुए बताया की नलखेड़ा के वार्ड 14 निवासी संतोष गोस्वामी की गर्भवती बहु रानी गोस्वामी ने गत दिनों नलखेड़ा थाने पर सास, ससुर और ननंद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था। इसके बाद ससुर संतोष ने जहर खा लिया और आगर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार जन इस घटना का जिम्मेदार बेटे गोपाल और बहु रानी को बताने लगे। इसी बात से परेशान होकर गोपाल और रानी ने भी जहर खा लिया।

आत्महत्या के पहले वीडियो बना कर भेजा दोस्तों को

गोपाल के दोस्त अजय माली और शैलेंद्र कुशवाह ने बताया की दोनों ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाकर उनके मोबाइल पर सेंड किए। इसके बाद वीडियो में बताई गई जगह पर वे लोग उन्हें ढूंढते हुए आगर पहुंचे। उज्जैन रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सुनसान जगह पर दोनो गंभीर अवस्था में मिले, वहां से उन्हें आगर जिला हॉस्पिटल लाया गया। गोपाल की मृत्यु हो चुकी थी जबकि उसकी पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास, दोस्तों ने रोक लिया

आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में मृत युवक ने बताया कि इससे पहले भी वह पचोर में रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने गया था परन्तु उसके दोस्त उसे ढूंढ कर ले आए। वह अपने पिता के तीसरे में जाना चाहता था लेकिन हिम्मत नही हुई क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नही दे रहा था। उन्होंने सबको फोन लगाकर आने के लिए पूछा था लेकिन कोई उन्हे एक्सेप्ट नहीं कर रहा था। ऐसे में दोनों मृतका के मायके ग्राम जोगपुरा से नलखेड़ा तीसरे में जाने का कह कर निकले परन्तु वहां नहीं पहुंचे। बीच रास्ते में ही राधास्वामी सत्संग के समीप सुनसान इलाके में शराब के साथ जहर पीकर आतमहत्या कर ली। उन्होंने वीडियो में बताया कि जहर भी वे खुद खरीद कर लाए हैं, किसी ने मजबूत नहीं किया है।

वीडियो में अपनी अंतिम ख्वाहिश भी बताई

मृत्यु से पहले शूट किए गए इस वीडियो (Couple Suicide News) में मृतक युवक ने अपनी अंतिम इच्छा भी जाहिर की है। उसने कहा कि वे दोनों एक साथ अपनी मर्जी से राजी खुशी मर रहे हैं। उनको एक साथ पास-पास दफनाया जाए, यही उनकी अंतिम इच्छा है। मृतका ने भी कहा कि वो बहुत परेशान हो चुके हैं। ऐसे में अपने बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती। युवती ने अपने भाई का ख्याल रखने की भी अपील की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

Tags :

.