मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cyber ​​Training News: साइबर अपराधों की रोकथाम-जांच के लिए पुलिस को मिली ट्रेनिंग

Cyber ​​Training News: आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय साइबर अपराध अनुसंधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार शाम को आयोजन किया गया।
10:44 PM Dec 25, 2024 IST | Sanjay Patidar

Cyber ​​Training News: आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय साइबर अपराध अनुसंधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार शाम को आयोजन किया गया। एसआई अभिषेक पाल ने बताया कि यह कार्यक्रम एसपी कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया।

कलेक्टर ने साइबर अपराधों पर चर्चा की

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर चर्चा की और अधिकारियों को नवीनतम तकनीकों के उपयोग से सशक्त बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को तकनीकी ज्ञान में निपुण होना चाहिए। इससे वे आम जनता तक इस जानकारी का प्रचार-प्रसार कर सकें। आगर जिले की जनता को साइबर अपराधों और धोखाधड़ी के प्रति जागरूक कर सकें, जिससे वे सतर्क रहें।

एसपी ने अपराध रोकने बताए उपाय

एसपी विनोद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में साइबर अपराधों की रोकथाम और उनकी प्रभावी जांच के लिए प्रशिक्षण की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया में अपराध की प्रकृति भी बदल रही है। इससे निपटने के लिए सतर्कता और तकनीकी दक्षता आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाह ने साइबर अपराधों और आईटी अधिनियम के कानूनी प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधों की परिभाषा, उनकी प्रकृति और उनसे निपटने के लिए कानूनी उपायों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें:

Ken Betwa Link Project: पीले चावल देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम में किया जा रहा लोगों को आमंत्रित, कई गांवों में निकाली गई कलश यात्राएं

Ken-Betwa Link Project: पीएम मोदी 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे भूमिपूजन एवं शिलान्यास, बुंदेलखंड में लगेगा राजनेताओं का जमावड़ा

Tags :
Agar Malwa NewsCollector Raghavendra SinghCyber CrimeCyber ​​crime research training programCyber ​​crime training for policeCyber ​​Training NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSP Vinod Kumar Singhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article