Cylinder Fire Dewas: गैस टंकी में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फिर ऐसे पाया आग पर काबू

Cylinder Fire Dewas: देवास में एक घर में देर शाम गैस की टंकी लीकेज होने से आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
cylinder fire dewas  गैस टंकी में आग लगने से मची अफरा तफरी  फिर ऐसे पाया आग पर काबू

Cylinder Fire Dewas: देवास। शहर की नई आबादी क्षेत्र में देर शाम गैस की टंकी लीकेज होने से आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय निवासी भी अपनी बाल्टी और टंकियों से पानी लाकर आग को बुझाते हुए नजर आए। घर में रखा लाखों रूपए का सामान भी जलकर खाक हो गया।

खाना बनाते समय लगी आग

शहर के नए आबादी क्षेत्र में स्थित अशोक कटारिया के मकान में खाना बनाते समय आग लग गई। बताया जाता है कि गैस की टंकी लीकेज होने से अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते से घर में रखा हुआ सामान भी जलकर खाक हो गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक गैस की टंकी में आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान इसकी चपेट में आ गया। इससे काफी सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय निवासी भी आग को बुझाते हुए नजर आए। घर में रखी जलती हुई टंकी को बाहर लाया गया। यदि समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग बुझते ही लोगों की जान में जान आई।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Minor Raped: छेड़छाड़ की शिकायत वापस नहीं लेने पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार

Gwalior Woman Raped: दोस्त ने महिला मित्र के साथ किया दुष्कर्म, मिलने बुलाया घर फिर धमकी देकर…

Tags :

.