Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और...
Damoh Crime News दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे शातिर चोर हादसे का शिकार हो गए। दमोह के राधिका पैलेस मैरिज गार्डन में शादी के संगीत समारोह के दौरान करीब 50 लाख के आभूषण से भरा एक सूटकेस लेकर शातिर चोर फरार हो गए। चोरी करके भाग रहे इन चोरों की कार हादसे का शिकार हो गई और इस कार में सवार कुल 4 चोरों में से एक की सड़क हादसे में मौत हो गई। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
दमोह में बड़ी चोरी का बुरा अंजाम!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मैरिज गार्डन से करीब 30 किलोमीटर दूर घाट पिपरिया (Road Accident in Damoh) के पास हुआ, जहां चोरों की ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसे के वक्त कार में चार चोर सवार थे, जिसमें से एक की घटना स्थल से अस्पताल लाते ही मौत हो गई। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दमोह पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में मैरिज हॉल में समारोह (Marriage Hall in Damoh) के बीच से शातिर चोर लाल सूटकेस ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोर ऑल्टो कार में सूटकेस लेकर फरार हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब हो गई। शिकायत करने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने ही सूटकेस का लॉक खोला। सूटकेस में सारे जेवरात जस के तस पड़े हुए थे। इनकी कीमत करीब पचास लाख बताई जा रही है।
एक की मौत, एक फरार, पुलिस हिरासत में 2 आरोपी
पुलिस ने चोरों से आभूषण से भरे सूटकेस जब्त कर लिया है। बड़ी चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) श्रुतकीर्ति सोमवंशी फौरन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी शातिर चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के हैं। सभी बड़े-बड़े समारोह में इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं। इसमें से एक चोर युग सिसोदिया की मौत हो गई है। वहीं, देवेंद्र और सोनू पुलिस हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक चोर रितिक मौके से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें: Morena Massive Blast: मुरैना में आधी रात भीषण धमाका, 2 महिलाओं की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: Fake Registry News: अगर जमीन वाले हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपकी भूमि की तो नहीं हो रही फर्जी रजिस्ट्री?