बसंत पंचमी पर जागेश्वर नाथ धाम मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल
Damoh Jageshwar Dham Stampede दमोह: महाकुंभ में भगदड़ के बाद बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के दमोह में एक धार्मिक मेले में मची भगदड़ से अफर-तफरी मच गई। बसंत पंचमी पर्व पर दमोह जिले प्रसिद्ध तीर्थ जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में हजारों श्रद्धालु अल सुबह ही पहुंच गये थे। श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर के बाहर कतारबद्ध खड़े थे, जैसे ही मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालु अंदर की ओर बढ़े। सुबह करीब चार बजे चैनल गेट अचानक खुलने से भीड़ का रेला अंदर की ओर दौड़ा तो वहां पहले से मौजूद श्रद्धालु चपेट में आ गए।
दमोह के जागेश्वर नाथ धाम मंदिर में भगदड़
देखते ही देखते चार महिला श्रद्धालु नीचे गिर गईं, जिनके ऊपर से लोग निकल गए। वहीं, भीड़ में दबी महिलाओं को उनके परिजन एवं अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन महिलाओं को उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक महिला केरा बाई की हालत गंभीर होने के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत में सुधार है। घायल महिलाओं की पहचान सलैया निवासी राधाबाई, मुहली निवासी गुड्डीबाई एवं तुलसाबाई के रूप में हुई है।
बांदकपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "घटना के बाद भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी बांदकपुर में हालात सामन्य है। श्रद्धालु संयम बरतते हुए दर्शन करें। एएसपी संदीप मिश्रा भी बांदकपुर पहुंचे हैं और स्थिता का जायजा ले रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ प्राप्त कर चुके हैं।"
बांदकपुर में विराजमान हैं स्वयंभू जागेश्वर नाथ भगवान
मान्यता है कि बादकपुर में स्वयंभू जागेश्वर नाथ भगवान विराजमान हैं। बसंत पंचमी के मौके पर भगवान जागेश्वर नाथ को जल चढ़ाने का विशेष महात्म्य है। यही वजह है कि बसंत पंचमी के अवसर पर सिर्फ दमेह जिला ही नहीं बल्कि आस-पास के श्रद्धालु यहां भारी संख्या में पहुंचते हैं और बसंतपंचमी पर जागेश्वर नाथ भगवान के दर्शन करते हैं।
भक्तों ने चढ़ाया नर्मदा और गंगा जल
बसंत पंचमी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा और मां गंगा का जल भोलेनाथ को अर्पण किया। कई श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से भी गंगा जल लेकर लौटे हैं। दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने भी अपनी आठवीं बरमान-बांदकपुर पदयात्रा पूरी कर अपनी पत्नी के साथ भगवान शिव को नर्मदा जल चढ़ाया।
(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में साहूकार की गोली मारकर हत्या, ऑफिस के बाहर बुलाकर सिर में मारी गोली
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में शादी समारोह में महिला ने खड़ा किया हंगामा, तलाक के बावजूद रुकवाने पहुंची पति की शादी