Damoh Police Big Action: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दमोह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
Damoh Police Big Action दमोह: गणतंत्र दिवस से पहले मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। दमोह बाईपास रोड पर एक कार की तलाशी के दौरान कार से डायनामाइट सेल, रस्सी के बंडल, ब्लास्टिंग मशीन के अलावा कई अवैध विस्फोटक (Damoh Police Seized Explosive Material) का बड़ा जखीरा का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
कार से मिली विस्फोटक सामग्री
दमोह पुलिस को कार से जो विस्फोटक सामग्री मिली है उनमें 600 डायनामाइट सेल, 3 डोरी (रस्सी) के बंडल, एक ब्लास्टिंग मशीन, 10 कैप, 2 बिट और एक लोहे की रॉड ड्रिल शामिल है। जब्त विस्फोटक सामग्री की कीमत करीब 48,600 रुपए और कार की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास विस्फोटक सामग्री के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में जुटी है।
#Damoh : गणतंत्र दिवस से पहले दमोह में एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, बड़ी साजिश नाकाम
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो… pic.twitter.com/ArDBOYbtI5
— MP First (@MPfirstofficial) January 22, 2025
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के दौरान यह सफलता (Damoh Police Big Action) मिली है। वहीं, सीएसपी प्रभारी भावना दांगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "21 जनवरी को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद कोतवाली टीआई आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दमोह बाईपास सीता बावली मार्ग पर एक कार (MP 15 CA 5159) को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री देख पुलिस के होश उड़ गए।
कार में सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
कार में सवार गढ़ाकोटा के रोन कुमरई निवासी नीलेश विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (Damoh Police Big Action) बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 52 के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी विस्फोटक सामग्री कहां से लेकर आ रहे थे। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इन सबके पीछे और किसका हाथ है।"
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कहां ले रहे थे विस्फोटक सामग्री?
बता दें कि, एक ओर देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर पुलिस प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है। वहीं, दूसरी ओर दमोह में भारी मात्रा में विस्फोटक (Explosive Material in Damoh) मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आखिर इसके पीछे किसका हाथ और और कहां साजिश रचने की तैयारी चल रही थी। पुलिस के अनुसार बरामद सामग्री से बड़ा धमाका किया जा सकता था। लेकिन, अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाके उससे पहले ही दमोह पुलिस ने अपराधियों की साजिश को नाकाम कर दिया है।
(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!