Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Datia Crime News: दतिया। जिले में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़ करीब एक लाख रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी करते हुए चोर एक दुकान में मौजूद सीसीटीवी में भी कैद हो गया,...
datia crime news  थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी  सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Datia Crime News: दतिया। जिले में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग दुकानों के ताले तोड़ करीब एक लाख रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी करते हुए चोर एक दुकान में मौजूद सीसीटीवी में भी कैद हो गया, जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला (Datia Crime News) दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

थाने से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर थी दुकानें

अब तक मिली जानकारी के अनुसार भांडेर कस्बे में स्थित पुलिस थाना परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। यहां शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ डाले और एक लाख रूपए का माल पार कर भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि गांधी चौक निवासी मनीष कुमार पोद्दार गल्ला व्यापारी है, जिनकी दुकान भांडेर थाने के पास है। गल्ला व्यापारी की दुकान के बगल में भगवान शरण गुप्ता और संतोष साहू की भी किराने की दुकान है। रात्रि को अज्ञात चोरों ने सब्बल से दुकानों के ताले तोड़े और अंदर घुस कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देखें तो व्यापारियों को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिकों के मुताबिक चोर करीब एक लाख रूपए का माल लेकर रफू चक्कर हो गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गल्ला व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर भी कैद हुआ है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में कैद चोर की पहचान करने के प्रयास जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Panna Crime News: युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक किया रेप, फिर दूसरे को बेचा

Crime Update: Jabalpur के बदमाशों की हेकड़ी खत्म, Police ने निकाल दिया दम

Tags :

.