Daughter And In-Laws Beaten: बेटी की लव मैरिज से भड़के पिता ने बेटी, दामाद, सास-ससुर की कर दी पिटाई, बड़े ससुर की मौत
Daughter And In-Laws Beaten: शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव में बेटी के लव मैरिज से भड़के पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी सहित उसके पति, बड़े ससुर और सास-ससुर के साथ रविवार की रात मारपीट कर की थी। इस मारपीट में महिला के बड़े ससुर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, ससुर का इलाज ग्वालियर के अस्पताल में जारी हैं। आज सोमवार की शाम महिला के बड़े ससुर का शव पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाया जा रहा था लेकिन परिजनों ने शव को भौंती थाने के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया।
बेटी ने की थी लव मैरिज
जानकारी के मुताबिक, भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव की रहने वाली रश्मि लोधी ने कुछ साल पहले गांव के रहने वाले नीरज लोधी के साथ लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद रश्मि अपने पति नीरज के घर रहने लगी थी। रश्मि की लव मैरिज के फैसले से उसका परिवार नाखुश था। रश्मि को लगातार गांव छोड़कर जाने की धमकियां पिता ओमकार लोधी, भाई भगवान सिंह लोधी व लवकुश लोधी के द्वारा दी जा रही थी। इसके बावजूद रश्मि अपने ससुराल में रह रही थी।
गणेश जी झांकी देखने पहुंची तभी बोला हमला
बताया गया है कि रविवार की रात रश्मि अपने पति नीरज के साथ घर के बाहर गणेश जी की झांकी देखने गई थी। तभी रश्मि के पिता ओमकार लोधी,भाई भगवान सिंह लोधी व लवकुश लोधी हाथ में डंडे लेकर वहां पहुंच गए। उनके द्वारा रश्मि से गांव छोड़ देने की बात कही गई थी। जब रश्मि और उसके पति नीरज ने गांव छोड़ने से इंकार किया तो तीनों ने मिलकर रश्मि और उसके पति नीरज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान नीरज ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इस दौरान रश्मि का ससुर मेहरवान लोधी, सास सरुपी और बड़ा ससुर सिरनाम उसे बचाने पहुंच गए। पिता और उसके दोनों बेटों ने मेहरवान और उसके बड़े भाई सिरनाम के साथ लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
उपचार के दौरान तोड़ा दम
मारपीट से गंभीर रूप से घायल हुए मेहरवान और बड़े भाई सिरनाम को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। यहां से मेहरवान को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं, सिरनाम को मेडिकल कॉलेज आज सुबह रेफर किया गया। सिरनाम की मौत मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही हो गई। आज भौंती पुलिस मेडिकल कॉलेज में सिरनाम के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद सोमवार की शाम को परिजन शव लेकर भौंती थाने पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। बता दें कि भौंती थाना पुलिस रविवार की रात रश्मि की शिकायत पर उसके पिता ओमकार और दोनों भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी थी। इस मामले में एक की मौत के बाद अब हत्या की धाराओं में इजाफा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!