Dead Person Transfer: नगरीय प्रशासन विभाग ने मृत व्यक्ति का कर दिया तबादला, चूक उजागर हुई तो बदला आदेश

Dead Person Transfer: छतरपुर। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर हरपालपुर नगर परिषद में सहायक राजस्व निरीक्षक रहे सुनील कुमार तिवारी का टीकमगढ़ तबादला कर दिया गया। जबकि, 7 मई 2024 को सुनील तिवारी का निधन...
dead person transfer  नगरीय प्रशासन विभाग ने मृत व्यक्ति का कर दिया तबादला  चूक उजागर हुई तो बदला आदेश

Dead Person Transfer: छतरपुर। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर हरपालपुर नगर परिषद में सहायक राजस्व निरीक्षक रहे सुनील कुमार तिवारी का टीकमगढ़ तबादला कर दिया गया। जबकि, 7 मई 2024 को सुनील तिवारी का निधन हो गया था। कल रात्रि में जारी हुई नगरीय प्रशासन की तबादला सूची में गड़बड़ी होने के चलते ऐसा हुआ। मीडिया में जब इसकी जानकारी लगी तो विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। इसके बाद आनन-फानन में आदेश को चेंज किया गया।

मृत व्यक्ति का  कर दिया ट्रांसफर

छतरपुर में नगरीय प्रशासन विभाग की बडी लापरवाही सामने आई। नगरीय प्रशासन विभाग चार महीने पहले मृत अधिकारी का ट्रांसफर हरपालपुर नगर परिषद से टीकमगढ़ जिले के लिधौरा नगर परिषद में कर दिया गया। दरअसल, नगरीय प्रशासन विभाग ने हरपालपुर नगर परिषद में पदस्थ राजस्व अधिकारी सुनील कुमार तिवारी का बीमारी के चलते 7मई 2024 मे मौत हो गई थी। लेकिन, विभाग ने बिना जानकारी लिए मौत होने के बाद उनका ट्रांसफर टीकमगढ़ कर दिया।

परिजन भी रह गए दंग

जब मृतक के परिजनो को इसकी जानकारी लगी तो वह भी दंग रह गए। बता दें कि 27 सितंबर को देर रात नगरीय प्रशासन द्वारा ट्रांसफर सूची जारी की गई। वहीं, सूची जारी होने के बाद चर्चा का विषय बन गया और फिर जब खबर मीडिया को लगी तब कहीं जाकर इस ट्रांसफर को निरस्त किया गया।

यह भी पढ़ें:

Chhindwara Crime News: कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के लगे आरोप

MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

Tags :

.