Death On Birthday: नए साल पर बर्थडे मना रहे युवक को मारी गोली, आरोपियों ने कहा था जन्मदिन के दिन होगी तेरी मौत

Death On Birthday: जबलपुर में नए साल पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे 25 वर्षीय समीर मंसूरी पर 2 बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
death on birthday  नए साल पर बर्थडे मना रहे युवक को मारी गोली  आरोपियों ने कहा था जन्मदिन के दिन होगी तेरी मौत

Death On Birthday: जबलपुर। जिले में एक परिवार की खुशियां नए साल पर मातम में पसर गईं। नए साल पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे 25 वर्षीय समीर मंसूरी पर 2 बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। समीर मंसूरी 1 जनवरी 2025 की रात में अपना जन्मदिन और न्यू ईयर अपने दोस्तों के साथ मना रहा था। रात में छत पर केक काटने के बाद समीर ने अपने दोस्तों के डांस शुरू किया, तभी आधारताल क्षेत्र के दो बदमाश उसके घर पहुंचे और समीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

हमलावरों ने दी थी धमकी

1 जनवरी 2025 की रात में 25वां जन्मदिन और न्यू ईयर सेलेब्रेट की खुशियां समीर की जिंदगीं की आखिरी रात बन गई। आधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाश सैफू और समीर के बीच 2 महीने पहले विवाद हुआ था। इसमें समीर ने सैफू के साथ मारपीट की थी। इसी बदले की भावना से सैफू लगातार समीर की हत्या की योजना बना रहा था। बुधवार रात को सैफू के दोस्त आरिफ ने उसे बताया कि समीर का जन्मदिन है और वह मोहरिया में एक किराए के मकान में दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है।

यह सुनते ही सैफू ने ठान लिया कि उसी दिन समीर की मौत होगी। इसकी धमकी भी समीर को दी थी कि जन्मदिन के दिन ही तेरी मौत होगी। फिर क्या था सैफू और आरिफ ने समीर के घर पहुंचकर सीधे उसके घर की छत पर पहुंचे और बिना कुछ कहे दो गोली मारी, जो समीर के सीने और पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद समीर वहीं गिर पड़ा जबकि सैफू और आरिफ वहां से फरार हो गए।

बेहद गंभीर हालत में ले गये अस्पताल

जन्मदिन पार्टी के दौरान सैफू और आरिफ द्वारा समीर को गोली मारने के बाद आरोपी तो मौके से फरार हो गए। जबकि, समीर को बेहद गंभीर हालत में उसके दोस्त आनन-फानन में विक्टोरिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर ड्यूटी डॉक्टर ने समीर को मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात में समीर मंसूरी ने दम तोड़ दिया। हास्पिटल से समीर की मौत की सूचना हनुमानताल पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।

आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक रिकार्ड

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के मुताबिक जैसे ही वारदात की सूचना पुलिस को मिली, वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समीर की हत्या के आरोप में सैफू और आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। टीआई धीरज राज ने बताया कि मृतक समीर और सैफू के बीच पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए समीर को गोली मारी गई, जिसमें उसकी जान चली गई। समीर के सीने और पीठ में 2 गोली लगी हैं। पुलिस के मुताबिक हमलावर आरोपी सैफू और आरिफ दोनों ही शातिर बदमाश हैं। उनके खिलाफ हनुमानताल, आधारताल, गोहलपुर सहित शहर के कई अन्य थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News: नए साल की शुरूआत ई-ऑफिस के साथ, सीएम बोले- विभागों का होगा डिजिटलाइजेशन

ये भी पढ़ें: Chhindwara News: साथ रहने का दबाव बनाने के चलते प्रेमी ने ही की थी महिला की हत्या, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

Tags :

.