Dengue Havoc News: डेंगू ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग, एम्स ले जाते वक्त 12 साल के बच्चे की हुई मौत

Dengue Havoc News: शिवपुरी। जिले में डेंगू ने एक 12 साल के छात्र की जान ले ली। शिवपुरी जिले में यह पहला केस है, जिसमें डेंगू से मरीज की मौत हुई है।
dengue havoc news  डेंगू ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग  एम्स ले जाते वक्त 12 साल के बच्चे की हुई मौत

Dengue Havoc News: शिवपुरी। जिले में डेंगू ने एक 12 साल के छात्र की जान ले ली। छात्र की मौत के बाद शिवपुरी जिले में यह पहला केस है, जिसमें डेंगू से मरीज की मौत हुई है। बता दें कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 117 पहुंच चुकी है। जिस छात्र की मौत हुई है उसे ग्वालियर से एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। लेकिन, एम्स दिल्ली पहुंचने के आधा घंटे पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

डेंगू ने बुझा दिया इकलौता चिराग

जानकारी के मुताबिक, शहर के कृष्णपुरम कालोनी के रहने वाले 12 साल के आराध्य त्रिपाठी की डेंगू से मौत हुई है। आराध्य त्रिपाठी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। साथ ही वह पढ़ाई में भी फर्स्ट रहने वाला अनुशासित होनहार छात्र भी था। आराध्य त्रिपाठी के पिता अभय त्रिपाठी ने बताया कि आराध्य की तबियत 24 अक्टूबर से बिगड़ने लगी थी। उसकी प्राइवेट जांच कराई थी। रिपोर्ट्स में प्लेट्स कम होने की पुस्टि हुई थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ग्वालियर से दिल्ली किया रेफर

यहां से 27 अक्टूबर की शाम को ग्वालियर के कमला राजा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था। बेटे की डेंगू की जांच की गई। उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद उसकी हालत में सुधार नहीं आया। 3 नवंबर की शाम 5 बजे बेटे को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। रात साढ़े 12 बजे एम्स दिल्ली पहुंच गए लेकिन डॉक्टर ने आराध्य त्रिपाठी को आधा घंटे पहले दम तोड़ने की बात कहते हुए मौत की पुष्टि कर दी थी।

इन तहसीलों में इतने डेंगू के मरीज

शिवपुरी शहर - 24
बदरवास - 24
पोहरी - 22
पिछोर - 16
करैरा - 2
खनियाधाना - 2
कोलारस - 10
नरवर - 13
सतनवाड़ा - 4

जिले में डेंगू के 117 केस

स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी की रिपोर्ट के मुताबिक़ शिवपुरी में डेंगू के मरीजों की संख्या 117 पहुंच गई। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर का कहना है कि जिस बच्चे की मौत डेंगू से हुई उसे क्रिटिकल हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था। ग्वालियर के कमलाराजा हॉस्पिटल से दिल्ली एम्स ले जाते वक्त बच्चे की मौत हुई। शिवपुरी जिले में डेंगू से यह पहली मौत है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। इकलौते बेटे को खोने से मां की हालत काफी खराब हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab News: बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त, पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग, मिल बांट कर खाते हैं खाना

Hum The Smallest Town: दुनिया का सबसे छोटा शहर, जिसमें रहते हैं सिर्फ 52 लोग, लेकिन देखने आते हैं हजारों टूरिस्ट

Tags :

.