RajRajeshwari Hawan Datia: दतिया में हुआ 11 लाख दिव्य अर्चन के साथ श्री राजराजेश्वरी हवन का भक्तिमय आयोजन
RajRajeshwari Hawan Datia: दतिया। मध्य प्रदेश की धार्मिक देवी मां पीतांबरा की नगरी दतिया में भक्तिमय आयोजन का शुभारंभ हुआ। मामा का डेरा नामक स्थान पर आज पूर्णिमा तिथि के शुभ मौके पर ऐतिहासिक और भव्य श्री राजराजेश्वरी एकादश कुंकुमार्चन के तहत 11 लाख अर्चन का आयोजन रवि शंकर महाराज रावतपुरा सरकार की उपस्थिति में शुरु हुआ।
वैदिक मंत्रों की गूंजी ध्वनि
यह आयोजन एक दिवसीय है। विद्वान आचार्यों ने मां राजेश्वरी की आराधना के साथ वैदिक मंत्रोचारण के साथ दिव्य हवन शुरू कराया। तकरीबन 20 हजार भक्तों ने इसमें हिस्सा लिया। इस पावन अवसर पर श्री रवि शंकर महाराज रावतपुरा सरकार ने भी वैदिक मंत्रोचारण के साथ 11 लाख अर्चन पूजन किया। हजारों की संख्या में भक्तजन यहां पहुंचे हुए हैं। यह आयोजन न केवल भक्ति और आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश भी देता है।
पूर्व गृहमंत्री भी हुए शामिल
श्री राजराजेश्वरी एकादश अर्चन धार्मिक आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने भी इस दिव्य और भव्य प्रोग्राम में शामिल होकर मां जगतजननी से आशीर्वाद गृहण किया। बता दें कि इस भक्तिमय कार्यक्रम में मंत्रोच्चार की ध्वनि ने सभी का मन प्रसन्न कर दिया और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति हुई। ऐसी मान्यता है कि जो भी कार्य आप पूर्णिमा तिथि पर करते हैं वह काफी अच्छा और सफलता के लिहाज से शुभ होता है। इस दिन व्यक्ति के अंदर की ऊर्जा ऊर्ध्वगमन होती है।
यह भी पढ़ें:
MP Winter News: एमपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर, भोपाल में 3 की मौत, स्कूलों का समय बदला