Dewas City News: पत्नी से दुखी पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- कभी शादी मत करना
Dewas City News: देवास। देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के बेटे ने पत्नी से पीड़ित होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। युवक ने आत्महत्या के प्रयास से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने बताया है कि पत्नी और ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित करते थे। गंभीर हालत के चलते युवक को इंदौर रेफर किया गया है।
पत्नी से पीड़ित था युवक, शादी को बीत चुके हैं 15 वर्ष
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद पिता सुरेंद्र वर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते युवक को इंदौर रेफर किया गया है जिसके कारण परिजन उसे इंदौर लेकर गए हैं। इस संबंध में युवक के पिता एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रमोद बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करता है। वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान था। शादी को करीब 15 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, उसके बच्चे भी हैं।
युवक के पिता ने बेटे की पत्नी पर लगाया बड़ा आरोप
पूर्व विधायक ने अपने बेटे की पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी आए-दिन विवाद (Dewas City News) करती थी। पूर्व में हमारे खिलाफ प्रमोद की पत्नी ने इंदौर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। समाज के कुछ लोगों ने मिलकर राजीनामा करा दिया था। उसके बाद प्रमोद पर उसकी पत्नी निरंतर दबाव बनाकर कहती थी कि उसे यहां नहीं रहना है, वह प्रमोद को इंदौर में रहने के लिए कहती थी। प्रमोद इस बात के लिए मना कर चुका था। इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले भी प्रताडि़त करते थे। आए दिन विवाद होते देख मैंने मृदुल विहार में मकान दिलाया था। वहां करीब 5 वर्षों से अलग रह रहे थे। वहां भी विवाद होते थे। कल भी रात भी विवाद हुआ जिस कारण आज उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा, कभी शादी मत करना, जरुरी नहीं है
प्रमोद ने अपनी पत्नी, सास एवं दो सालों के खिलाफ एक सुसाइड नोट (Dewas City News) भी लिखा है। सुसाइड नोट में उसने इंदौर रहने को लेकर दबाव बनाने की बात का उल्लेख किया है। नोट के अंतिम पेज पर उसने मां से माफी मांगते हुए लिखा कि मुझे माफ कर देना। मैं एक अच्छा बेटा, भाई व अच्छा पिता नहीं बन पाया। मेरा सरकार से कहना है कि बहुत बेटी बचाना, बेटी पढ़ाना बंद करो। नोट के आखिर में उसने लिखा है कि कभी शादी मत करना, जरुरी नहीं है।
(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: