Dewas Custodial Death: देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Dewas Custodial Death देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में कस्टोडियल डेथ का गंभीर मामला सामने आया है। सतवास थाने में पुलिस हिरासत में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत (Young Man Died Under Suspicious...
dewas custodial death  देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल  sp ने दिए जांच के आदेश

Dewas Custodial Death देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में कस्टोडियल डेथ का गंभीर मामला सामने आया है। सतवास थाने में पुलिस हिरासत में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत (Young Man Died Under Suspicious Circumstances) के बाद बवाल मच गया। युवक की  मौत से गुस्साए परिजनों नें थाने का घेराव किया। परिजनों का आरोप है कि धारा कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। इसी बीच युवक की मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है।

पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल!

परिजनों का आरोप है, धारा कम करने के बदले थाने में रिश्वत की मांग (Dewas Custodial Death) की गई थी। हम जैसे ही पैसों का इंतजाम करके थाने आए तब तक मुकेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद फौरन सतवास थाने पहुंचे उन्होंने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

SP ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एसपी ने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं..। एसपी ने जांच के बाद जो खुलासा किया है उससे सभी के होश उड़ गए। एसपी ने बताया, "हिरासत में लाए गए 35 वर्षीय मुकेश ने अपने ही गमछे से पूछताछ के दौरान आत्महत्या (Suicide in Dewas) की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस हिरासत में मुकेश से पुलिस जब पूछताछ कर रही थी उसी समय उसने गमछे से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद मुकेश की हालात बिगड़ते देख पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया।"

न्यायिक जांच के आदेश

फिलहाल, एसपी ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। सवाल यह है कि पुलिस हिरासत में मृतक मुकेश आत्महत्या जैसे कदम उठाने को क्यों मजबूर हुआ? पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या पुलिस ने इतना प्रताड़ित किया कि मुकेश को इतना खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। बहरहाल यह सभी अभी जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें: Loot Exposed Gwalior: पुलिस ने किया 14 लाख की लूट का खुलासा, आरोपियों से पूछताछ जारी

ये भी पढ़ें: Land Dispute Guna: कभी साथ बैठकर एक ही थाली में खाया खाना, जमीन के लिए भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला

Tags :

.