Dewas News: मुकेश लोंगरे के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला की मौत, घर में लटका मिला शव!

Dewas News: देवास। जिले के सतवास थाने में 28 दिसंबर की शाम युवक ने गमछे से फांसी लगा ली थी। उसके खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था।
dewas news  मुकेश लोंगरे के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला की मौत  घर में लटका मिला शव

Dewas News: देवास। जिले के सतवास थाने में 28 दिसंबर की शाम युवक ने गमछे से फांसी लगा ली थी। उसके खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब उसी महिला का शव घटना के 10 दिन बाद सोमवार को फंदे पर लटका मिला है।

फंदे पर लटका  मिला महिला का शव

पुलिस के मुताबिक रुखसाना (40) भी रहीस खां ने सतवास के वार्ड 10 स्थित घर में फांसी लगा ली। सूचना मिलने के बाद सतवास पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सतवास में महिला डॉक्टर (पैनल) की व्यवस्था नहीं होने के कारण कन्नौद के शासकीय अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

युवती ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक रुखसाना बी ने 26 दिसंबर को मुकेश लोंगरे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। हालांकि, यह रुखसाना का पहला आवेदन नहीं था। इससे पहले भी वह मुकेश के खिलाफ 3-4 आवेदन दे चुकी थी। मुकेश के पुलिस कस्टडी में मौत के बाद ऐसा क्या हुआ कि रुकसाना फांसी पर लटकी मिली। फिलहाल, इसका खुलासा तो पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।

बीते दिनों हुई थी मुकेश की सतवास थाने में मौत

बीते दिनों सतवास थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकेश लोगरे के खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत की थी। जब मुकेश को पुलिस थाने लेकर आई तो उसकी थाने में मौत हो गई। उसके बाद से मामले ने राजनीति रंग पकड़ लिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंचे। मामले को देख पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।

सतवास पुलिस महिला से कर रही थी पूछताछ 

मुकेश की मौत के बाद में मामले को तूल पकड़ता देख सतवास पुलिस भी महिला से मामले को लेकर पूछताछ कर रहे थी। परिजनों ने बताया कि जब मुकेश की मौत हुई थी तब भी पुलिस यहां पर आई थी। कुछ लोगों द्वारा ऐसा बताया गया कि अब उन्हें गवाही देनी पड़ेगी लेकिन अब महिला ने भी अपने घर में फांसी लगा ली। महिला ने क्यों फांसी लगाई, पुलिस अब इस मामले को लेकर जांच कर रही है? आज पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:

चीन के बाद भारत में भी मिले HMPV वायरस के दो मरीज, जानिए इसके लक्षण और बचाव उपायों के बारे में

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :

.