Dhar Firing News: व्यवसायी और बीजेपी नेता के भाई राम नायक पर अंधाधुंध फायरिंग, इंदौर रेफर

Dhar Firing News: धार शहर में भाजपा नेता श्याम नायक के भाई राम नायक पर पुरानी रंजिश में दो हमलावरों ने गोलीबारी कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
dhar firing news  व्यवसायी और बीजेपी नेता के भाई राम नायक पर अंधाधुंध फायरिंग  इंदौर रेफर

Dhar Firing News: धार। जिले में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम होते नजर आए। इसका ताजा मामला धार शहर के भाजपा नेता ओर जिला कार्यसमिति के सदस्य श्याम नायक के भाई राम नायक पर पुरानी रंजिश में दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी क दी। धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

नेता के भाई पर फायरिंग

मामले की सूचना मिलते ही CSP वास्केल ओर कोतवाली थाना प्रभारी पाटीदार सहित पुलिस का अमला मोके पर पहुंच गया। आज शाम भीड़भरे इलाके में घटी इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पूरी घटना शहर के आदर्श रोड स्थित प्रेस क्लब के सामने की बताई जा रही है। जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, शहर में सनसनी फैल गई। धार के नायक परिवार के राम नायक पर गोलीबारी की इस घटना में अन्ना का नाम सामने आ रहा है।

जाने माने व्यवसायी है नायक परिवार

श्याम नायक भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं, राम नायक शहर के व्यवसायी हैं। रामनायक पर जानलेवा हमले के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें धार से इंदौर रेफर किया गया। धार कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हमलावर मोटर साइकिल से आए थे। उनके पास एक धारदार हथियार भी था। गनीमत रही कि हमलावरों की गोली राम नायक के पेर में लगी। इधर पुलिस जल्दी ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें:

Investment in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज से विदेश दौरे पर, राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करेंगे

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

Tags :

.