Dhirendra Shastri Birthday: हाथरस सत्संग हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री की अपील, 4 जुलाई को घर पर मनाएं उतस्व
Dhirendra Shastri Birthday छतरपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जन्मदिन से पहले लोगों से खास अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लोगों से अपील की है कि घर पर ही जन्मदिन का जश्न मनाएं।
घर पर उत्सव मनाने की अपील
4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। जन्मदिन को लेकर बागेश्वर धाम में खास तैयारियां की जा रही हैं। जन्मदिन को खास बनाने के लिए बागेश्वर धाम में भारी तादाद में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। वहीं, हाथरस सत्संग में भगदड़ के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अब लोगों को 4 जुलाई को बागेश्वर धाम न आने की अपील की है।
हनुमान चालीसा का पाठ और पौधरोपण कर मनाएं उत्सव
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है, "आप सब अपने घर से ही जन्मदिन का उत्सव मनाएं। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और पौधरोपण कर उत्सव मनाएं। बागेश्वर धाम में व्यापक इंतजाम किए गए थे, लेकिन 1 जुलाई से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐस में भारी भीड़ में किसी को असुविधा न हो और और किसी की तबीयत न बिगड़े इसलिए धाम से जुड़े लोग 4 जुलाई को घर पर ही उत्सव मनाएं।"
गुरु पूर्णिमा पर धाम में आने का निमंत्रण
इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, "गुरु पूर्णिमा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे, ताकि धाम से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। 30 से 40 एकड़ में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसलिए अभी से गुरु पूर्णिमा में आने की तैयारी करें।"
ये भी पढ़ें: Dhar Bhojshala Case: भोजशाला पर सर्वेक्षण विभाग को 1 सप्ताह में करनी होगी रिपोर्ट पेश, जैन समाज ने किसका किया विरोध?