मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP : CM मोहन यादव से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

Digvijay Singh Meets CM Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज एक सियासी मुलाकात के बाद सियासत में उबाल आने के संकेत मिल रहे हैं। यह मुलाकात मुख्यमंत्री मोहन यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच हुई। बताया जा...
09:49 PM Jul 19, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Digvijay Singh Meets CM Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज एक सियासी मुलाकात के बाद सियासत में उबाल आने के संकेत मिल रहे हैं। यह मुलाकात मुख्यमंत्री मोहन यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच हुई। बताया जा...

Digvijay Singh Meets CM Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज एक सियासी मुलाकात के बाद सियासत में उबाल आने के संकेत मिल रहे हैं। यह मुलाकात मुख्यमंत्री मोहन यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच हुई। बताया जा रहा है दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से नर्सिंग घोटाला मामले में कार्रवाई की मांग की है।

CM से नर्सिंग घोटाले में कार्रवाई की मांग !

मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर सियासी पारा फिर उछल रहा है। अब दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर नर्सिंग घोटाले में कार्रवाई की मांग की है। दिग्विजय सिंह अपने साथ एक फाइल लेकर गए, जिसमें नर्सिंग घोटाले से जुड़ा ब्यौरा था। इसके साथ ही दिग्विजय सिंहह ने पीड़ित नर्सिंग स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर भी CM से चर्चा की।

स्टूडेंट्स को पात्र कॉलेज में शिफ्ट करने की मांग

खबर है कि दिग्विजय सिंह ने एक पत्र भी मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा। जिसमें नियम विरुद्ध खोले गए नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से जुड़े बिंदु थे। सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने नर्सिंग एग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं होने पर चिंता जताई है। 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स को पात्र नर्सिंग कॉलेजों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तुरंत शुरु करने की मांग की। वहीं नर्सिंग स्टूडेंट्स के साल बर्बाद होने की एवज में फीस में छूट देने की मांग की है।

नर्सिंग घोटाले में मंत्री सारंग की भूमिका पर हुई बात !

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात के बाद हालांकि दोनों ही नेताओं ने कोई टिप्पणी नहीं की। मगर सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने मुलाकात के दौरान नर्सिंग कॉलेज घोटाले की वजह से परेशानी में फंसे नर्सिंग स्टूडेंट्स को राहत देने की मांग की है। इसके साथ ही नर्सिंग घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कुछ तथ्य भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Sunderkand Controversy: अशोका गार्डन थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना सुंदर कांड, कमिश्नर ने थमाया नोटिस

यह भी पढ़ें : Bhopal News: पश्चिम बंगाल के बाद MP में भी जांच एजेंसी को लेनी होगी सरकार की परमिशन, नोटिफिकेशन जारी

Tags :
CM Mohan yadavDigvijay Singh Meets CM Mohan YadavMadhya Pradesh NewsMP Nursing Scamकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंहमध्यप्रदेश नर्सिंग घोटालामध्यप्रदेश न्यूजमुख्यमंत्री मोहन यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article