Dilapidated School Building: जर्जर बिल्डिंग में पढ़ने को मजबूर स्टूडेंट्स, क्या अधिकारी हादसे का कर रहे हैं इंतजार?
Dilapidated School Building: नर्मदापुरम। देश में सबसे अहम चीज अगर कोई है तो वह है बच्चों की शिक्षा। लेकिन, नर्मदापुरम जिले का यह स्कूल शिक्षा अधिकारियों और नेताओं की पोल खोलता नजर आ रहा है। स्कूल का भवन बूरी तरह से खराब हो गया है। दीवारें जीर्ण-शीर्ण हो चुकी हैं। इन्हें देखकर लगता है कि मानो ये बस अभी गिरने ही वाली हैं। स्कूल में पढ़ने आ रहे बच्चे भी डर के साए में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने यहां की हालत पर अभी तक विचार नहीं किया। क्या शिक्षा अधिकारी किसी हादसे होने का इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी:
मध्य प्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों की दशा एवं बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ों का बजट निकालती है। इसके बावजूद भी स्कूलों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आखिर इस तरह के स्कूलों की दशा सुधारने को लेकर प्रशासन और शासन कदम कब उठाएगा? सिवनी मालवा विधानसभा के ग्राम मिसरोद के हायर सेकेंड्री स्कूल में छात्र-छात्राओं को जाने से भी डर लगता है। हालात ये हैं कि 70 साल पुराने भवन की छत जर्जर हो गई है और भारी बारिश में गिरने को आमदा है। छत की ओर देखने से भी डर लगने लगता है।
सात कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त:
नर्मदापुरम विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सिवनी मालवा तहसील के ग्राम मिसरोद के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल की हालत दयनीय स्थिति में है। लगभग 70 साल पुराने स्कूल के 7 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं फिर भी यहां पर स्टूडेंट्स को बैठाकर क्लास लगाई जा रही है। बच्चों के पास यहां बैठने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन भी नहीं है।
बारिश के मौसम में जब तेज बरसात होती है और बिजली की गड़गड़ाहट होती है, तो यह बच्चे सहम जाते हैं कि कहीं छत उनके ऊपर न गिर जाए। बारिश में छत से पानी की टपकती बूंदों को रोकने के लिए पन्नी का सहारा लिया गया। स्कूल के संबंध में ग्रामीणों और छात्रों में भी कई तरह की शिकायतें हैं। टीचर और स्टूडेंट्स का भी यही कहना है कि सरकार नई बिल्डिंग को बनवाए, जिससे पढ़ाई भी बिना किसी व्यवधान के सके।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट
Vidisha Crime News: परिवार से आजादी के लिए दूसरी लड़की को धकेला मौत के मुंह में, हुई गिरफ्तार