मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

District Panchayat President: ढाई साल बाद हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव में निर्विरोध चुनी गई भाजपा की भंवरबाई चौधरी

District Panchayat President: उज्जैन। ढाई साल बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को उज्जैन जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव करवाए गए।
09:31 PM Jan 28, 2025 IST | Pushpendra

District Panchayat President: उज्जैन। ढाई साल बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को उज्जैन जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव करवाए गए। चुनावी प्रक्रिया में भाजपा की भंवरबाई चौधरी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन ली गईं। भाजपा प्रत्याशी के चयन के बाद तमाम भाजपा सदस्य जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी के साथ जीत की खुशी मनाई।

जब दोबारा इलेक्शन का सुनाया था फैसला

आपको बात दें कि उज्जैन जनपद पंचायत में कुल 25 वार्ड हैं। पिछले चुनाव में 13 वार्ड में भाजपा समर्थित और 12 में कांग्रेस समर्थित सदस्य चुनाव जीते थे। इसके बाद 28 जुलाई 2022 के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की विंध्या पवार को अध्यक्ष चुना गया था। तब ये चुनाव इसलिए चर्चाओं में था क्योंकि बहुमत होने के बावजूद भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भंवरबाई चुनाव नहीं जीत पाईं थीं। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया को गलत बताकर भाजपा की ओर से न्यायालय में एक याचिका लगाई गई थी। जिस पर 17 जनवरी 2025 को कोर्ट ने अपना फैसला दिया और 28 जुलाई 2022 को जनपद अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव को गलत मानते हुए दोबारा फ्रेश इलेक्शन कराने का फैसला सुनाया था।

भंवरबाई चुनी गईं निर्विरोध

मंगलवार को दोबारा हुई चुनाव प्रक्रिया में 25 में से कुल 21 वोटर ही वोट देने के लिए पहुंचे। चुनाव अधिकारी प्रतीक भीमावत ने बताया कि 25 में से 4 सदस्य अनुपस्थिित थे। 21 में से एक भंवरबाई के द्वारा अभ्यर्थता का नामांकन भरा गया था। इसमें नियमानुसार समय दिया गया था। जिसमें न तो कोई दूसरा नामांकन पत्र आया और न भंबरबाई ने अपना नामांकन वापस लिया। इसलिए निमयानुसार एक ही अभ्यर्थी विधिमान्य होने से उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Balaghat Crime News: पत्नी को मैसेज भेजकर धान खरीदी केन्द्र प्रभारी ने मौत को लगाया गले

यह भी पढ़ें: लोकायुक्त 24 घंटे करेगी पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ, बुधवार को 11 बजे स्पेशल कोर्ट में पेशी

Tags :
bjp newsBJP's Bhanwarbai Chaudhary wins unopposedCongress NewsDistrict Panchayat PresidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsPresident electionTop NewsTrending NewsUjjain Janpad PanchayatViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article