District President Appointment: हर कैंडीडेट देख रहा जिलाध्यक्ष बनने के हसीन सपने, अंतिम फैसला आना बाकी

District President Appointment: आगर मालवा। भाजपा कार्यकर्ताओं के इंतजार की घड़ियां शायद अब समाप्त होती हुई दिखाई दे रही हैं।
district president appointment  हर कैंडीडेट देख रहा जिलाध्यक्ष बनने के हसीन सपने  अंतिम फैसला आना बाकी

District President Appointment: आगर मालवा। भाजपा कार्यकर्ताओं के इंतजार की घड़ियां शायद अब समाप्त होती हुई दिखाई दे रही हैं। क्योंकि, मध्य प्रदेश में भाजपा अपने हर जिले में अपने जिलाध्यक्ष बनाने में लग गई है। इसके लिए पार्टी ने बाकायदा प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी जयदीप पटेल ने सभी अपेक्षितों की राय को लिफाफे में बंद किया।

आगर मालवा में भी आज हुआ मंथन

आज आगर मालवा जिले में भी जिला अध्यक्ष के लिए राय शुमारी की गई। आगर मालवा में भी भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के लिए लंबी लिस्ट थी। आगर मालवा जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में संगठन में चुनाव प्रक्रिया (District President Appointment) के तहत जिला अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री व जिला प्रर्वेक्षक भगवानदास सबनानी, जिला निर्वाचन अधिकारी जयदीप पटेल ने मधुवन गार्डन परिसर में पहुंचकर अपेक्षित पदाधिकारियों की राय ली। जिला अध्यक्ष के सभी दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे।

अपने नाम का इंतजार

सभी अपेक्षित पदाधिकारियों से अपने-अपने पक्ष में नाम देने के लिए मनुहार करते देखे गए। सभी से प्रर्वेक्षक भगवानदास सबनानी, निर्वाचन अधिकारी जयदीप पटेल ने वन टू वन चर्चा कर नाम पर्ची पर दावेदारों तक के नाम लिखकर लिए। अन्य कार्यकर्ता ने भी दी रायशुमारी दी। फिर उनका लिफाफा अलग से बनाया गया। चुनाव अधिकारी जयदीप पटेल द्वारा सभी से नाम की कॉपियां लेकर लिफाफे में बंद कर जिला निर्वाचन अधिकारी अपने साथ ले गए। यह लिफाफा प्रदेश कार्यालय निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया। जिला अध्यक्ष के चयन का अंतिम फैसला प्रदेश स्तर से चर्चा करने के बाद होगा। बैठक में अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :

.