Doctor Accused Negligence: टूटी हड्डी को जोड़ने लगाई प्लेटिनम प्लेट टूटी, मरीज का पैर खराब, डाॅक्टरों पर कार्रवाई की मांग

Doctor Accused Negligence: एक मरीज ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ऑपरेशन के बाद प्लेट टूट गई और पैर खराब हो गया, जिसकी शिकायत मरीज ने कलेक्टर से की।
doctor accused negligence  टूटी हड्डी को जोड़ने लगाई प्लेटिनम प्लेट टूटी  मरीज का पैर खराब  डाॅक्टरों पर कार्रवाई की मांग

Doctor Accused Negligence: जबलपुर। शहर के दो नामी हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टरों पर मरीज के इलाज में जानलेवा लापरवाही के गंभीर आरोप लगे। नेपियर टाउन स्थित निजी अस्पताल के संचालक पर मरीज ने पैर की हड्डी टूटने पर इलाज कराया। यहां ऑपरेशन के दौरान जो टाइटेनियम प्लेट हड्डी की मजबूती के लिए डाली गई थी, वह टूट गई। इससे मरीज का एक पैर खराब हो गया। शिकायतकर्ता सुनील कुमार तिवारी ने डाॅक्टरों की इस घोर लापरवाही के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना, एएसपी सूर्यकांत शर्मा और सीएमएचओं को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

इलाज में लाखों रूपए खर्च, पैर खराब

सदर कैंट में रहने वाले शिकायतकर्ता मरीज सुनील कुमार तिवारी का आरोप है कि 11 जून 2023 को एक सड़क हादसे में उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। इसके इलाज के लिए वह राइट टाउन स्थित डाॅ. मुखर्जी पीजी मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल में इलाज करवाने गया। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर अभिजीत मुखर्जी और डाॅ. विनोद जैन और उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करते हुए पैर में टाइटेनियम प्लेट डाली गई।

Doctor Accused Negligence

इलाज एवं ऑपरेशन के नाम पर डाॅक्टरों ने करीब डेढ़ लाख रूपए से ज्यादा फीस एवं दवा के नाम पर वसूल किए। लेकिन ऑपरेशन के महज कुछ माह बाद ही उनके पैर में सूजन बढ़ने लगी और दर्द असहनीय बढ़ता गया। इसके बाद पैर का एक्स-रे करवाने पर पता चला कि ऑपरेशन के समय बाएं पैर में डाली गई टाइटेनियम प्लेट टूट चुकी है। इसके चलते उसका पैर खराब हो चुका है और आर्थिक, शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

Doctor Accused Negligence

ऑपरेशन करने वाले डाॅक्टरों ने पल्ला झाड़ा

शिकायतकर्ता सुनील कुमार का आरोप है कि डाॅक्टर अभिजीत मुखर्जी और डाॅक्टर विनोद जैन और उनके सहयोगी चिकित्सकों ने इलाज में जानलेवा गंभीर लापरवाही बरती और उच्च गुणवत्ता की टाइटेनियम प्लेट के नाम पर घटिया मटेरियल से बनी कमजोर प्लेट (Doctor Accused Negligence) को ऑपरेशन के दौरान डाला। इससे वह कुछ ही माह में टूट गई। जबकि, अस्पताल प्रबंधन इस मामले में मीडिया से बात करने तैयार नहीं है। लेकिन, ये कहा कि मरीज की ही गलती से उपचार प्रभावित हुआ है। पैर पर अधिक वजन देने के कारण प्लेट टूटी है। इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।

Doctor Accused Negligence

एएसपी को टूटी हुई टाइटेनियम प्लेट और एक्स-रे दिखाया

शिकायतकर्ता सुनील कुमार तिवारी टूटी हुई प्लेट लेकर एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के पास पहुंचे। उन्होंने लापरवाह डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकयत दर्ज कराई। पीड़ित ने एएसपी को टूटी हुई टाइटेनियम प्लेट और एक्स-रे दिखाया। सुनील तिवारी ने कहा कि डाॅक्टर को भगवान मानते हैं लेकिन इलाज के नाम पर ये कलयुगी भगवान खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। घटिया सामग्री ऑपरेशन में इस्तेमाल कर मरीजों से खुलेआम लूट की जा रही है। ये मरीज के साथ शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ आर्थिक लूट का मामला है। लिहाजा ऐसे चिकित्सकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए मदनमहल थाना प्रभारी को निर्देशित किया। वहीं, शिकायतकर्ता ने मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर दीपक सक्सेना और सीएमएचओ डाॅ. संजय मिश्रा से भी की।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Bajrang Dal: देवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

MP Teacher News: एमपी में अगले 3 महीनों के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां कैंसिल

Tags :

.