Double Murder Revealed: नौकरी से निकालने पर इरफान ने की थी मां-बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Double Murder Revealed: ग्वालियर। जिले में हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना के पीछे घर का नौकर रहा इरफान ने ही वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार को गार्डन होम मल्टी में मां-बेटी के डबल...
double murder revealed  नौकरी से निकालने पर इरफान ने की थी मां बेटी की हत्या  पुलिस ने किया खुलासा

Double Murder Revealed: ग्वालियर। जिले में हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना के पीछे घर का नौकर रहा इरफान ने ही वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार को गार्डन होम मल्टी में मां-बेटी के डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

नौकर ने ही ले ली जान

पुलिस ने खुलासा किया कि चार महीने पहले हिसाब में गड़बड़ी को लेकर नौकर इरफान को नौकरी से निकाल दिया था। इसी के कारण वह बदला लेने की चाह में अन्य साथियों के साथ भटकता रहा और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें मुख्य आरोपी का नाम इरफान खान है, जो मृतक रीना भल्ला की दुकान पर काम करता था।

उसे नौकरी से निकाल दिया तो उसने अपने तीन साथियों के साथ मां-बेटी की हत्या कर दी। इस मामले पर आईजी अरविंद सक्सेना ने मीडिया से वार्ता करते हुए कुछ जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि तीनों ही आरोपी भिंड जिले की गोहद के रहने वाले हैं। आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना का कहना है कि घर और दुकान पर नौकर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं। इससे किसी भी परिस्थिति में आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान नौकर था लेकिन नियत खराब होने के कारण वह हिसाब में गड़बड़ी करता रहा। इस दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया। बस उसके बाद बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी इरफान खान प्लानिंग करता रहा और बीते मंगलवार को उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्लानिंग करती रही और इस दौरान मल्टी में लगी सीसीटीवी से सब कुछ खुलासा हो गया। मल्टी में लगे सीसीटीवी में आरोपी इरफान खान और उसके अन्य साथी घूमते हुए नजर आए। बस पुलिस ने इनको धर दबोच लिया।

24 घंटे के अंदर अरेस्ट

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ग्वालियर की गार्डन होम सोसाइटी में बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में IG, SP और क्राइम ब्रांच के साथ-साथ फॉरेंसिक और डॉग स्पॉट मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने इस पूरे मामले को 24 घंटे के अंदर ही ट्रेस कर लिया। खुलासा करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Dewas Crime News: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी

Tags :

.