Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश
Drone In Central Jail: भोपाल। राजधानी में 26 जनवरी के पहले सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। सेंट्रल जेल में सुरक्षा में भारी लापरवाही सामने आई। जेल के अंदर एक ड्रोन कैमरा मिला। यह कैमरा हाई सिक्योरिटी बैरक से करीब 175 मीटर दूरी पर मिला है।ये वो स्थान है, जहां पर नई बैरक बन रही है। इस घटना के बाद जेल विभाग और भोपाल पुलिस हाई अलर्ट पर है। हालांकि, ड्रोन के बारे में जानकारी मिल गई है। भोपाल के महावीर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर स्वप्निल जैन का ड्रोन है। वो चाइनीज ड्रोन को बेटे के लिए दिल्ली से खरीदकर लाए थे। डॉक्टर का बेटा आईटी पार्क पहुंचकर ड्रोन उड़ा रहा था। दूर जाने के कारण संपर्क टूटा और जेल में जाकर गिर गया था। आईटी पार्क, भोपाल केंद्रीय जेल से 500 मीटर की दूरी पर ही है।
शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध जानकारी नहीं
शुरुआती जांच में ड्रोन के कैमरे में किसी तरह की जासूसी या संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई। वहीं, अधिकारी कह रहे हैं कि टेक्निकल जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि यह ड्रोन चाइना मेड है, जिसे बच्चे खिलौने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि केंद्रीय जेल परिसर स्थित (ब) खंड हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। यहां पर खूंखार कैदी और सिमी के कुख्यात आतंकी बंद हैं।
इस बैरक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे नई बैरकों का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे एक जेल प्रहरी राउंड लगाने पहुंचा था। हाई सिक्योरिटी जोन से करीब दो सौ मीटर दूर खोदे गए गड्ढे के पास उसे एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। वह नजदीक पहुंचा तो पता चला कि वह ड्रोन कैमरा था। इसकी सूचना सिपाही ने तत्काल ही जेल प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
बरामद हुए ड्रोन की जांच शुरू
ड्रोन कैमरा मिलने पर जेल प्रबंधन और अधिकारियों के होश उड़ गए। सभी आला अधिकारी जेल पहुंचे और ड्रोन की जांच शुरू की। शुरुआत जांच में पता लगा कि ड्रोन के अंदर बैटरी लगी हुई है। दो कैमरे भी फिट हैं। इन कैमरों के अंदर क्या रिकॉर्ड हुआ, इसका खुलासा नहीं किया गया। ड्रोन में बाकायदा लाइटें भी लगी हुई थीं। जेल अफसरों का अनुमान है कि यह चाइना मेड ड्रोन है, जिसे बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
सेंट्रल जेल में बंद हैं 69 आतंकी
भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी), पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुल 69 आतंकवादी बंद हैं। इन्हें रोजाना सुबह ढाई घंटे और शाम को एक घंटे के लिए बैरक से बाहर निकाला जाता है, ताकि वह अपने दैनिक काम कर सकें। इन आतंकियों पर दो प्रहरी हर समय नजर रखते हैं। टीम ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाके में मौजूद सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क के लोगों से पूछताछ में पता चला कि भोपाल के महावीर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर स्वप्निल जैन का ड्रोन है। वो चाइनीज ड्रोन को बेटे के लिए दिल्ली से खरीदकर लाए थे। डॉक्टर का बेटा आईटी पार्क पहुंचकर ड्रोन उड़ा रहा था। दूर जाने के कारण संपर्क टूटा और जेल में जाकर गिर गया था।
यह भी पढ़ें: