Drunk ASI Shahdol: नशे में टल्ली ASI ने होटल के बाहर की टॉयलेट,हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Drunk ASI Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। शहडोल में एक पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास नशे में धुत् एक ASI का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में एक होटल के बाहर पेशाब कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस की हुई किरकिरी
जिला मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास पुलिस लाइन में पदस्थ एक ASI दीपक सिंह परिहार बीती रात शराब के नशे धुत थे। उन्होंने ना सिर्फ हाई वोल्टेंज ड्रामा किया बल्कि एक होटल के सामने टॉयलेट कर दिया। लोगों के द्वारा मना करने पर भी पुलिसकर्मी उनसे विवाद करने लगा। इसके बाद लोगों ने उस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाया और उसे फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में वह दबंगई से कहता दिख रहा है कि वीडियो जिसे भेजना हो भेज दो। फिलहाल, जब इस वीडियो को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा तो उसे जयसिंह नगर थाने से पुलिस लाइन अटैच कर दिया।
फिर हो गई कार्रवाई
ASI के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस महकमें की इज्जत खराब हुई और थाने से उसे लाइन अटैच कर दिया गया। वायरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस के अपेक्षित आचरण से अलग है। इसलिए सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। सोचने वाली बात यह है कि अगर समाज के रक्षक पुलिसकर्मी भी इसी तरह से नशे की हालत में गंदी हरकतें करते रहेंगे तो आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh की इस मिठाई का स्वाद ऐसा जो एक बार खाये वो खाता रह जाये…!!