Drunk Policeman Jabalpur: कांस्टेबल ने युवकों को मार-मार कर किया लहूलुहान, वायरल वीडियो में नशे में धुत आरक्षक की जांच शुरू!
Drunk Policeman Jabalpur: जबलपुर। शहर में शराब के नशे में धुत एक पुलिस आरक्षक द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरक्षक ने युवकों की पिटाई करने के बाद डायल 100 वाहन में बिठाया और जमकर गाली गलौज की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुरूद्वारा के पास शराब पी रहे थे युवक:
मदन महल थाना में पदस्थ आरक्षक शुभम डायल 100 वाहन में ड्यूटी पर थे। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास सड़क पर एक कार खड़ी है। और इसमें कुछ युवक शराबखोरी कर रहे हैं। डायल 100 वाहन से पहुंचे आरक्षक शुभम और वाहन चालक ने मौके पर पहुंचकर कार में शराब पी रहे ऋतिक प्यासी और हर्ष प्यासी को बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें उस जगह पर शराब पीने से मना किया, जिस पर पुलिस आरक्षक और युवकों के बीच विवाद हो गया। कार सवार युवकों ने पुलिस आरक्षक पर आरोप लगाए कि वह खुद शराब के नशे में टल्ली था। इस बात पर पुलिस आरक्षक शुभम भड़क गया और दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
गाड़ी में बैठाकर किया हंगामा:
दोनों युवकों को कांस्टेबल ने गाड़ी में बैठाया और पिटाई कर दी, इससे युवक लहूलुहान हो गए। इतना ही नहीं पुलिस आरक्षक शुभम ने दोनों युवकों को डायल 100 वाहन में बैठाया और थाने ले जाने लगे। इस दौरान युवकों की ओर से विरोध करने पर पुलिस आरक्षक गाली गलौज करने लगा। इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। इतना ही नहीं यह भी चर्चा है कि सिपाही नशे में धुत था और उसने बिना किसी कारण के युवकों के साथ मारपीट की।
पुलिस की छवि हो रही धूमिल:
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस महकमें की जमकर किरकिरी हो रही है। लिहाजा इस मामले में सीएसपी कोतवाली रितेश कुमार शिव ने जांच के निर्देश दिए। थाना प्रभारी मदन महल को वीडियो और घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। सीएसपी का कहना है कि यदि पुलिस आरक्षक का आचरण आपत्तिजनक है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: पिता ने बेटी की क्यों कर दी गला दबाकर हत्या, मामला सुन चौंक जाएंगे आप ?